ETV Bharat / city

पलवल: अवैध पानी के कनेक्शन लगाने वालों की खैर नहीं - Water health department alert in Palwal

पलवल में जल स्वास्थ्य विभाग द्वारा अवैध पानी के कनेक्शन लगाने वाले उपभोक्ताओं की तलाश कर उनसे भारी भरकम जुर्माना वसूलने का काम किया जा रहा है.

fine imposed on illegal water connections in Palwal
पलवल पानी का अवैध कनेक्शन पलवल में जल स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पलवल न्यूज पलवल में पानी के अवैध कनेक्शन खिलाफ जुर्माना
author img

By

Published : Jun 1, 2020, 12:34 PM IST

नई दिल्ली/पलवल: जिले में पानी की परेशानी को देखते हुए जल स्वास्थ्य विभाग द्वारा अवैध पानी के कनेक्शन काटने का अभियान शुरू किया गया है. जल स्वास्थ्य विभाग द्वारा अवैध पानी के कनेक्शन लगाने वाले उपभोक्ताओं की तलाश कर उनसे भारी भरकम जुर्माना वसूलने का काम किया जा रहा है.

पलवल में अवैध पानी के कनेक्शन लगाने वालों की खैर नहीं

हथीन सब डिविजन अधिकारी बलकार सिंह ने गांव गहलब में छापा मारकर दर्जन भर से ज्यादा ऐसे अवैध कनेक्शन काटे हैं. जिनका उपयोग मात्र खेती करने के लिए किया जा रहा था. पलवल के गहलब गांव में 12 से ज्यादा अवैध कनेक्शन खेतों में चलते हुए पाए गए. जहां ग्रामीणों द्वारा अवैध कनेक्शन कर खेतों में पशुचारा उगाया जा रहा था.

जल स्वास्थ्य विभाग हथीन के सब डिवीजन अधिकारी बलकार सिंह ने बताया कि पानी की मेन पाइप लाइन से अवैध कनेक्शन होने के चलते गांवों में पीने के पानी की समस्या पैदा हो रही है. सरकार द्वारा ग्रामीणों को दिए जाने वाले पीने के पानी का मजा अवैध कनेक्शन करने वाले लूट रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ विभाग द्वारा सख्ती की जा रही है. उन्होंने बताया कि अब अवैध रूप से पानी के कनेक्शन करने वाले उपभोक्ताओं पर हजारों रुपये का जुर्माना किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि एक साल से अधिक अवैध कनेक्शन करने वालों को प्रतिवर्ष के हिसाब से जुर्माना वसूला जाएगा. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस में भी शिकायत देकर मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा. अगर आपने भी अवैध रूप से पानी का कनेक्शन ले रखा है तो आने वाला समय आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है. जल स्वास्थ्य विभाग अवैध पानी के कनेक्शन लगाने वाले उपभोक्ताओं की तलाश करके उनसे भारी भरकम जुर्माना वसूलने की तैयारी में जुट गया है.

नई दिल्ली/पलवल: जिले में पानी की परेशानी को देखते हुए जल स्वास्थ्य विभाग द्वारा अवैध पानी के कनेक्शन काटने का अभियान शुरू किया गया है. जल स्वास्थ्य विभाग द्वारा अवैध पानी के कनेक्शन लगाने वाले उपभोक्ताओं की तलाश कर उनसे भारी भरकम जुर्माना वसूलने का काम किया जा रहा है.

पलवल में अवैध पानी के कनेक्शन लगाने वालों की खैर नहीं

हथीन सब डिविजन अधिकारी बलकार सिंह ने गांव गहलब में छापा मारकर दर्जन भर से ज्यादा ऐसे अवैध कनेक्शन काटे हैं. जिनका उपयोग मात्र खेती करने के लिए किया जा रहा था. पलवल के गहलब गांव में 12 से ज्यादा अवैध कनेक्शन खेतों में चलते हुए पाए गए. जहां ग्रामीणों द्वारा अवैध कनेक्शन कर खेतों में पशुचारा उगाया जा रहा था.

जल स्वास्थ्य विभाग हथीन के सब डिवीजन अधिकारी बलकार सिंह ने बताया कि पानी की मेन पाइप लाइन से अवैध कनेक्शन होने के चलते गांवों में पीने के पानी की समस्या पैदा हो रही है. सरकार द्वारा ग्रामीणों को दिए जाने वाले पीने के पानी का मजा अवैध कनेक्शन करने वाले लूट रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ विभाग द्वारा सख्ती की जा रही है. उन्होंने बताया कि अब अवैध रूप से पानी के कनेक्शन करने वाले उपभोक्ताओं पर हजारों रुपये का जुर्माना किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि एक साल से अधिक अवैध कनेक्शन करने वालों को प्रतिवर्ष के हिसाब से जुर्माना वसूला जाएगा. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस में भी शिकायत देकर मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा. अगर आपने भी अवैध रूप से पानी का कनेक्शन ले रखा है तो आने वाला समय आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है. जल स्वास्थ्य विभाग अवैध पानी के कनेक्शन लगाने वाले उपभोक्ताओं की तलाश करके उनसे भारी भरकम जुर्माना वसूलने की तैयारी में जुट गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.