नई दिल्ली/फरीदाबाद: नीमका जेल में कैदियों के बीच झगड़ा हो गया. एक कैदी घायल हो गया. कैदी का नाम रोहित है, जो जेल में धारा 307 के तहत सजा काट रहा था. कैदी रोहित को जांच और उपचार के लिए बल्लभगढ़ के सामान्य अस्पताल लाया गया. बता दें कि घायल कैदी पलवल का रहने वाला है.
नीमका जेल में कैदी भिड़े
फरीदाबाद की नीमका जेल में धारा 307 का कैदी है. बताया जा रहा है कि बीती रात जेल में बंद कैदियों के साथ झगड़ा हो गया और इस झगड़े में रोहित नाम के कैदी को कुछ चोटें आई हैं, जिसे उपचार के लिए सामान्य अस्पताल लाया गया है. बता दें कि नीमका जेल में हुए कैदियों के बीच झगड़े पहली बार नहीं हुए है. इससे पहले भी कैदियों के बीच झड़प की खबरें आती रही है. बल्लभगढ़ के ये नीमका जेल हमेशा से विवादों में रहा है. पिछले साल जुलाई के महीने में एक संतोष नाम के कैदी ने फांसी लगा ली थी.