नई दिल्ली/फतेहाबाद: टोहाना में तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने शहर में ट्रैक्टर मार्च निकाला. जिसमें सैकड़ों की संख्या में किसानों ने हिस्सा लिया. इस दौरान किसानों से सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
किसान संगठनों ने कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो 25 जनवरी को टोहाना से 500 से अधिक ट्रैक्टर दिल्ली कूच करेंगे. इसके बाद दिल्ली में ट्रैक्टर रैली कर किसान विरोध जताएंगे.
किसानों ने कहा कि मोदी सरकार जबरन उनपर तीन काले कानून थोप रही है. जिसके विरोध में दिल्ली में किसानों का धरना लगातार जारी है. किसानों ने कहा कि सरकार उनकी बात को सुनने को तैयार नहीं है. इसके चलते किसान अलग-अलग तरीके से विरोध जता रहे हैं.
ये भी पढ़ें- ट्रैक्टर रैली में शामिल होने फरीदाबाद से निकला किसानों का काफिला
बता दें कि किसानों ने रिलायंस ट्रेंड को बंद करवाने का आह्वान किया था. उनकी ट्रैक्टर यात्रा से पहले ही रिलायंस ट्रेंड बंद नजर आया. वहीं किसानों को प्रदर्शन को देखते हुए शहर में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा.