नई दिल्ली/पलवल: दिल्ली के चारों तरफ बॉर्डरों पर किसान अपनी मांगों को लेकर आंदोलन पर बैठे हुए हैं. किसान गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में ट्रैक्टर परेड भी करेंगे. हरियाणा के लगभग हर जिले से किसान दिल्ली बॉर्डर पर परेड के लिए पहुंच रहे हैं. लेकिन अभी तक पलवल के किसानों को दिल्ली जाने की अनुमति नहीं मिली है.
पलवल पुलिस का कहना है कि पलवल के किसानों को किसी भी सूरत में दिल्ली जाने नहीं दिया जाएगा. पुलिस का कहना है कि पलवल के किसानों को दिल्ली जाने के लिए उनके पास अभी कोई मंजूरी नहीं आई है.
पुलिस का कहना है कि पलवल के किसानों को ट्रैक्टरों द्वारा परेड में भाग लेने के लिए नहीं जाने दिया जाएगा. वो हर हालत में किसानों को दिल्ली जाने से रोकेंगे. वहीं जब किसानों से बात की तो किसानों का कहना है कि पुलिस उनके ऊपर लाठियां बरसाए या डंडे चलाए वो दिल्ली जाने से नहीं रुकेंगे.
किसानों ने कहा कि वो हर हालात में अपने ट्रैक्टरों के साथ दिल्ली परेड में हिस्सा लेंगे और दिल्ली जरूर पहुंचेंगे. बहराहल जिस तरह से पुलिस ने किसानों को ये संदेश जारी किया कि पलवल के किसानों के लिए मंजूरी नहीं मिली है. ऐसे में पलवल पुलिस और किसानों के बीच टकराव हो सकता है.