ETV Bharat / city

देवेंद्र बबली-किसान बवाल: किसान नेता रवि आजाद और विकास सिन्सर को किया गया जेल से रिहा - tohana news

विधायक देवेंद्र बबली के घर का घेराव करने के मामले में जेल गए किसान नेता रवि आजाद और विकास सिन्सर को जेल से रिहा कर दिया गया है. ये जानकारी खुद टोहाना डीएसपी वीरम सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है. ऐसे में सवाल ये है कि क्या अभी भी किसानों का धरना जारी रहेगा?

tohana farmers protest
टोहाना किसान विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 7, 2021, 2:18 PM IST

नई दिल्ली/फतेहाबाद: किसान नेता रवि आजाद और विकास सिन्सर को पुलिस ने रिहा कर दिया है. टोहाना डीएसपी वीरम सिंह ने जानकारी दी कि एफआईआर-103 में जेल भेजे गए दोनों किसान नेताओं को रिहा कर दिया गया है. वहीं टोहाना में हुए बवाल में एक और किसान मक्खन सिंह को लेकर पुलिस ने कोई सूचना नहीं दी है. मक्खन सिंह को भी रवि आजाद और विकास सिन्सर के साथ जेल भेजा गया था.

बता दें कि जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली के घर का घेराव करने गए किसानों में रवि आजाद, विकास सिंह और मक्शन सिंह भी शामिल थे. पुलिस ने इन तीनों के समेत कुल 27 किसानों को गिरफ्तार किया था. बाद में 24 किसानों को रिहा कर दिया गया था, लेकिन इन तीन किसानों की रिहाई पर पेंच फंसा था.

ये भी पढे़ं- कोरोना के आंकड़े सार्वजनिक न करने से भयावह स्थिति पैदा हुई : प्रियंका गांधी

उसके बाद किसानों ने टोहाना थाने के बाहर खूब बवाल किया. शनिवार रात को ही किसान वहां धरना देकर बैठ गए. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने इस पूरे धरने की अगुवाई की. रविवार को भी दिन भर ये धरना चला. वहीं शाम को खबर आई कि रवि आजाद और विकास सिन्सर को अदालत ने जमानत दे दी है. इसके बाद देर रात टोहाना डीएसपी ने सोशल मीडियो के माध्यम से बताया कि रवि आजाद और विकास सिन्सर को रिहा कर दिया गया है.

क्या अभी भी जारी रहेगा धरना?

किसानों की रिहाई के बाद धरना जारी रहेगी या नहीं, इस सवाल का जवाब राकेश टिकैत ने दिया. राकेश टिकैत ने रविवार रात को ही ये कह दिया था कि धरना मुकदमे वापस होने तक चलेगा. यानी कि अभी ये कहा नहीं जा सकता कि टोहाना पुलिस स्टेशन के बाहर से किसानों का धरना कब खत्म होगा. क्योंकि मुकदमे वापस करने को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर कोई जानकारी नहीं दी गई है.

नई दिल्ली/फतेहाबाद: किसान नेता रवि आजाद और विकास सिन्सर को पुलिस ने रिहा कर दिया है. टोहाना डीएसपी वीरम सिंह ने जानकारी दी कि एफआईआर-103 में जेल भेजे गए दोनों किसान नेताओं को रिहा कर दिया गया है. वहीं टोहाना में हुए बवाल में एक और किसान मक्खन सिंह को लेकर पुलिस ने कोई सूचना नहीं दी है. मक्खन सिंह को भी रवि आजाद और विकास सिन्सर के साथ जेल भेजा गया था.

बता दें कि जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली के घर का घेराव करने गए किसानों में रवि आजाद, विकास सिंह और मक्शन सिंह भी शामिल थे. पुलिस ने इन तीनों के समेत कुल 27 किसानों को गिरफ्तार किया था. बाद में 24 किसानों को रिहा कर दिया गया था, लेकिन इन तीन किसानों की रिहाई पर पेंच फंसा था.

ये भी पढे़ं- कोरोना के आंकड़े सार्वजनिक न करने से भयावह स्थिति पैदा हुई : प्रियंका गांधी

उसके बाद किसानों ने टोहाना थाने के बाहर खूब बवाल किया. शनिवार रात को ही किसान वहां धरना देकर बैठ गए. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने इस पूरे धरने की अगुवाई की. रविवार को भी दिन भर ये धरना चला. वहीं शाम को खबर आई कि रवि आजाद और विकास सिन्सर को अदालत ने जमानत दे दी है. इसके बाद देर रात टोहाना डीएसपी ने सोशल मीडियो के माध्यम से बताया कि रवि आजाद और विकास सिन्सर को रिहा कर दिया गया है.

क्या अभी भी जारी रहेगा धरना?

किसानों की रिहाई के बाद धरना जारी रहेगी या नहीं, इस सवाल का जवाब राकेश टिकैत ने दिया. राकेश टिकैत ने रविवार रात को ही ये कह दिया था कि धरना मुकदमे वापस होने तक चलेगा. यानी कि अभी ये कहा नहीं जा सकता कि टोहाना पुलिस स्टेशन के बाहर से किसानों का धरना कब खत्म होगा. क्योंकि मुकदमे वापस करने को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर कोई जानकारी नहीं दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.