ETV Bharat / city

फरीदाबाद: प्रियंका गांधी को बंगला खाली करने के नोटिस का महिला कांग्रेस ने किया विरोध

फरीदाबाद में कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को सरकारी आवास छोड़ने के लिए मोदी सरकार द्वारा भेजे गए नोटिस का विरोध किया है और आने वाले समय में आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

faridabad women congress opposes notice to priyanka gandhi to vacate government house
प्रियंका भारद्वाज
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 4:32 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: केंद्र सरकार द्वारा कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को सरकारी आवास खाली करने को लेकर नोटिस जारी किया गया है. जिसको लेकर फरीदाबाद महिला कांग्रेस सरकार पर हमलावर हो गई है. फरीदाबाद महिला जिला अध्यक्ष प्रियंका भारद्वाज ने कहा कि सरकार का यह रवैया बर्दाश्त के बाहर है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार भेदभाव की राजनीति कर रही है.

फरीदाबाद में प्रियंका गांधी को सरकारी घर खाली करने के नोटिस का महिला कांग्रेस ने किया विरोध

प्रियंका भारद्वाज ने कहा कि जहां एक तरफ सरकार कोरोना काल में घरों का किराया तक लेने नहीं दे रही है. वहीं किराए देने के बावजूद भी कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी को उनके घर से निकाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार भेदभाव की राजनीति कर रही है और जनता की परेशानियों को दूर करने की बजाय इस तरह के कारनामों को अंजाम दे रही है.

'सरकार को यह सब नहीं दिख रहा'

उन्होंने कहा कि आज पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं. महंगाई बढ़ती जा रही है और आम आदमी की जेब ढीली होती जा रही है, लेकिन सरकार इन मुद्दों पर ध्यान देने के बजाय दूसरे मुद्दों पर राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि फरीदाबाद वैसे तो स्मार्ट सिटी में गिना जाता है, लेकिन महिलाओं पर अत्याचार के मामले में फरीदाबाद प्रदेश में हमेशा सबसे आगे रहता है. हरियाणा प्रदेश में महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों में दूसरे नंबर पर है, लेकिन सरकार को यह सब नहीं दिख रहा.

1 अगस्त से पहले खाली करना होगा बंगला

गौरतलब है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को उनका सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस भेजा गया है. इसके लिए उन्हें एक महीने का समय दिया गया है. यानी 1 अगस्त से पहले उन्हें अपने सरकारी बंगले को खाली करना होगा. आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय की तरफ से जारी एक आधिकारिक लेटर में प्रियंका गांधी को दिल्ली के लोधी रोड पर स्थित बंगले को खाली करने के लिए कहा गया है, क्योंकि उनके पास अब एसपीजी सुरक्षा नहीं है.

प्रियंका गांधी को कहा गया है कि अगर वह 1 अगस्त तक इसे खाली नहीं करती हैं तो उन्हें उन्हें जुर्माना देना होगा. नोटिस के मुताबिक प्रियंका को लोधी एस्टेट स्थित 6बी टाइप के मकान संख्या 35 को खाली करना होगा. वहीं प्रियंका गांधी को बंगला खाली करने के नोटिस के बाद कांग्रेस मोदी सरकार का विरोध कर रही है.

नई दिल्ली/फरीदाबाद: केंद्र सरकार द्वारा कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को सरकारी आवास खाली करने को लेकर नोटिस जारी किया गया है. जिसको लेकर फरीदाबाद महिला कांग्रेस सरकार पर हमलावर हो गई है. फरीदाबाद महिला जिला अध्यक्ष प्रियंका भारद्वाज ने कहा कि सरकार का यह रवैया बर्दाश्त के बाहर है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार भेदभाव की राजनीति कर रही है.

फरीदाबाद में प्रियंका गांधी को सरकारी घर खाली करने के नोटिस का महिला कांग्रेस ने किया विरोध

प्रियंका भारद्वाज ने कहा कि जहां एक तरफ सरकार कोरोना काल में घरों का किराया तक लेने नहीं दे रही है. वहीं किराए देने के बावजूद भी कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी को उनके घर से निकाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार भेदभाव की राजनीति कर रही है और जनता की परेशानियों को दूर करने की बजाय इस तरह के कारनामों को अंजाम दे रही है.

'सरकार को यह सब नहीं दिख रहा'

उन्होंने कहा कि आज पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं. महंगाई बढ़ती जा रही है और आम आदमी की जेब ढीली होती जा रही है, लेकिन सरकार इन मुद्दों पर ध्यान देने के बजाय दूसरे मुद्दों पर राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि फरीदाबाद वैसे तो स्मार्ट सिटी में गिना जाता है, लेकिन महिलाओं पर अत्याचार के मामले में फरीदाबाद प्रदेश में हमेशा सबसे आगे रहता है. हरियाणा प्रदेश में महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों में दूसरे नंबर पर है, लेकिन सरकार को यह सब नहीं दिख रहा.

1 अगस्त से पहले खाली करना होगा बंगला

गौरतलब है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को उनका सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस भेजा गया है. इसके लिए उन्हें एक महीने का समय दिया गया है. यानी 1 अगस्त से पहले उन्हें अपने सरकारी बंगले को खाली करना होगा. आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय की तरफ से जारी एक आधिकारिक लेटर में प्रियंका गांधी को दिल्ली के लोधी रोड पर स्थित बंगले को खाली करने के लिए कहा गया है, क्योंकि उनके पास अब एसपीजी सुरक्षा नहीं है.

प्रियंका गांधी को कहा गया है कि अगर वह 1 अगस्त तक इसे खाली नहीं करती हैं तो उन्हें उन्हें जुर्माना देना होगा. नोटिस के मुताबिक प्रियंका को लोधी एस्टेट स्थित 6बी टाइप के मकान संख्या 35 को खाली करना होगा. वहीं प्रियंका गांधी को बंगला खाली करने के नोटिस के बाद कांग्रेस मोदी सरकार का विरोध कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.