नई दिल्ली/फरीदाबाद: कोरोना वायरस की वजह से जहां देश के सभी सेक्टर मंदी का सामना कर रहे हैं. वहीं रेस्टोरेंट और बार भी इसकी चपेट में आ चुके हैं. रोजाना लाखों रुपये की कमाई करने वाले रेस्टोरेंट और बार अब कमाई के मामले में जीरो हो चुके हैं.
कोरोना वायरस ने रेस्टोरेंट और बार के मालिकों के सामने आर्थिक संकट खड़ा कर दिया है. रेस्टोरेंट और बार में कमाई जीरो हो चुकी है. कोरोना वायरस के चलते लोग रेस्टोरेंट में खाना खाना और बार में जाना बंद कर दिया है. जिसका सीधा असर इनके मालिकों पर पड़ रहा है.
ईटीवी भारत ने फरीदाबाद में रेस्टोरेंट मैनेजर से बात की. इस दौरान मैनेजर ने कहा कि वो रोजाना कई लाख के घाटे से गुजर रहे हैं. बार और रेस्टोरेंट में काम करने वाले स्टाफ को कभी निकाल नहीं सकते हैं. इनकम सोर्स बिल्कुल खत्म हो चुका है. ऐसे में बार मालिकों के लिए इनको चलाना बेहद कठिन साबित हो रहा है.