नई दिल्ली/फरीदाबाद: किसान आंदोलन के चलते फरीदाबाद-दिल्ली बॉर्डर पर फरीदाबाद पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है. जिसके चलते वाहनों की चेकिंग की जा रही है. शाम होते ही पुलिस बल की और अधिक तैनाती कर दी जाएगी. जिससे किसानों को फरीदाबाद के किसी भी इलाके से दिल्ली में प्रवेश करने से रोका जा सके.
गौरतलब है कि फरीदाबाद पुलिस किसान आंदोलन के चलते अलर्ट पर है. सरकार द्वारा किसानों को दिल्ली कूच करने से रोकने के लिए फरीदाबाद जिला प्रशासन को कड़े आदेश दिए गए हैं. जिसके बाद से ही पुलिस दिल्ली जाने वाले सभी मार्गों पर तैनात कर दी गई है. जैसे जैसे दिन ढल रहा है. पुलिस बलों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. ताकि किसान जब यहां पहुंचें तो स्थिति ऑउट ऑफ कंट्रोल ना हो जाए.
सराय फरीदाबाद के एसपी मौजीराम ने बताया कि कोरोना के चलते लोगों का इस तरह से जुटना ठीक नहीं हैं. कानून व्यवस्था को बनाए रखने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. फरीदाबाद दिल्ली बॉर्डर सील के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी इस तरह के कोई आदेश नहीं आए हैं, अगर कोई आदेश आता है. तो उसका भी कठोरता से पालन किया जाएगा.
बता दें कि, कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब और हरियाणा के किसान 26 नवंबर को दिल्ली के लिए कूच कर चुके हैं. पंजाब के किसानों को हरियाणा में प्रवेश से रोकने के लिए राज्य सरकार ने पंजाब और हरियाणा से लगते सभी सीमाओं को बंद कर दिया है. वहीं अंबाला में किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने किसानों पर वाटर कैनन का भी प्रयोग किया है.