ETV Bharat / city

फरीदाबाद: 900 पेटी अवैध शराब के साथ कैंटर चालक गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 9, 2020, 10:46 PM IST

फरीदाबाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शराब से भरे एक कैंटर को पकड़ा. साथ ही कैंटर चालक को भी मौके से धर दबोचा.

faridabad police arrested canter drive with illegal liquor
फरीदाबाद अवैध शराब तस्करी शराब तस्कर गिरफ्तार फरीदाबाद फरीदाबाद हिंदी न्यूज

नई दिल्ली/फरीदाबाद: एसजीएम नगर थाना पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर 900 पेटी अवैध शराब ले जा रहे एक कैंटर को पकड़ा. पुलिस ने मौके से चालक को भी हिरासत में ले लिया.

कैंटर चालक अवैध शराब के साथ गिरफ्तार

फरीदाबाद के एसजीएम नगर थाना पुलिस को उस वक्त एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी, जब उसने मुखबिर की सूचना पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. जिसमें वाहनों की जांच करते हुए उन्हें एक ऐसा कैंटर नजर आया जो संदिग्ध लगा. जब कैंटर की तलाशी ली गई, तो उसमें पुलिस को 900 पेटी अवैध शराब की मिली. जिन्हें पुलिस ने कब्जे में लेकर अपनी जांच शुरू कर दी.

पुलिस ने मौके से कैंटर चालक को भी हिरासत में ले लिया. जिसे पुलिस ने कोर्ट में पेश एक दिन की रिमांड पर लिया है. पुलिस की माने तो रात में गश्त के दौरान सूचना मिलने पर सैनिक कॉलोनी मोड़ पर नाकेबंदी की गई थी. इसके बाद पुलिस ने कैंटर को पकड़ा. पुलिस चालक से शराब के मालिक का पता जुटाने में लगी है.

खरखौदा में शराब घोटाले के बाद से सरकार और प्रशासन शराब तस्करी को लेकर काफी सख्त हो गया है. पुलिस हर रोज शराब तस्करों को पकड़ रही है, लेकिन फिर भी प्रदेश में अवैध शराब तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. इससे घटना से तो यही पता चलता है कि प्रदेश में शराब तस्करों में कानून का कोई भय नहीं है.

नई दिल्ली/फरीदाबाद: एसजीएम नगर थाना पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर 900 पेटी अवैध शराब ले जा रहे एक कैंटर को पकड़ा. पुलिस ने मौके से चालक को भी हिरासत में ले लिया.

कैंटर चालक अवैध शराब के साथ गिरफ्तार

फरीदाबाद के एसजीएम नगर थाना पुलिस को उस वक्त एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी, जब उसने मुखबिर की सूचना पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. जिसमें वाहनों की जांच करते हुए उन्हें एक ऐसा कैंटर नजर आया जो संदिग्ध लगा. जब कैंटर की तलाशी ली गई, तो उसमें पुलिस को 900 पेटी अवैध शराब की मिली. जिन्हें पुलिस ने कब्जे में लेकर अपनी जांच शुरू कर दी.

पुलिस ने मौके से कैंटर चालक को भी हिरासत में ले लिया. जिसे पुलिस ने कोर्ट में पेश एक दिन की रिमांड पर लिया है. पुलिस की माने तो रात में गश्त के दौरान सूचना मिलने पर सैनिक कॉलोनी मोड़ पर नाकेबंदी की गई थी. इसके बाद पुलिस ने कैंटर को पकड़ा. पुलिस चालक से शराब के मालिक का पता जुटाने में लगी है.

खरखौदा में शराब घोटाले के बाद से सरकार और प्रशासन शराब तस्करी को लेकर काफी सख्त हो गया है. पुलिस हर रोज शराब तस्करों को पकड़ रही है, लेकिन फिर भी प्रदेश में अवैध शराब तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. इससे घटना से तो यही पता चलता है कि प्रदेश में शराब तस्करों में कानून का कोई भय नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.