नई दिल्ली/फरीदाबाद: सेक्टर-15 में स्टेट क्राइम ब्रांच और चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान दोनों टीमों ने बाल मजदूरी कर रहे दो बच्चों का रेस्क्यू किया.
स्टेट क्राइम ब्रांच और चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने अलग-अलग दुकानों पर जाकर दोनों बच्चों का रेस्क्यू किया. चाइल्ड हेल्प लाइन टीम के अधिकारी रविंद्र के मुताबिक उन्हें 1098 पर सूचना मिली थी कि सेक्टर-15 में बच्चों से बाल मजदूरी करवाई जा रही है.
जिसके बाद स्टेट क्राइम ब्रांच और चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने मिलकर संयुक्त रूप से छापेमारी की. इस दौरान अलग-अलग दो दुकानों से पुलिस की टीम ने दो बच्चों का रेस्क्यू किया.
पुलिस के मुताबिक एक बच्चा पुलिस की दुकान पर काम करता मिला तो दूसरा बच्चा ज्वैलरी की शॉप पर काम कर रहा था. फिलहाल दोनों बच्चों के परिजनों का पता लगाया जा रहा है. जिसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी.