नई दिल्ली/फरीदाबाद: हरियाणा में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लगाने के विरोध के बाद अब सरकार ने अपना फैसला वापस लेते हुए सोमवार और मंगलवार का दिन लॉकडाउन के लिये निर्धारित किया है. जिसके चलते शनिवार को फरीदाबाद के बाजार पूरी तरह से खुले हुए नजर आये और लोगों ने भी जमकर खरीददारी की.
गौरतलब है कि व्यापारियों ने सरकार से मांग की थी कि शनिवार और रविवार के दिन उनकी दुकानदारी अधिक मात्रा में होती है. इसलिये हफ्ते के किसी और दो दिन लॉकडाउन लगाया जाए. जिस पर व्यापारी वर्ग की मांग मान ली गई. जिससे अब पूरा व्यापारी तबका खुश है और सरकार का धन्यवाद भी कर रहा है.
व्यापारियों ने बताया कि शनिवार और रविवार को मार्केट में दुकानदार भारी संख्या में आते हैं और शनिवार, रविवार को दुकानें बंद रहने से उनको ज्यादा नुकसान हो रहा था, लेकिन अब लॉकडाउन के लिए दिन बदल दिए गए हैं. सोमवार और मंगलवार को मार्केट बंद रहेगा. इससे वो सहमत हैं. अब छुट्टी के दिन मार्केट में लोग आ सकेंगे और खरीदारी कर सकेंगे. जिनसे उनकी खरीदारी भी बढ़ेगी और उनको नुकसान भी नहीं होगा.