फरीदाबाद: भाई-बहन के स्नेह और प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का त्यौहार इस बार 15 अगस्त का पड़ रहा है. जिसके चलते फरीदाबाद के बाजारों की रौनक बढ़ गई हैं. इस समय हर जगह रक्षा बंधन की तैयारियां चल रही है. बाजारों में राखियों की ढेरों वैराइटियां मौजूद हैं.
समय के साथ बदला ट्रेंड
दुकानदारों का कहना है कि समय के साथ राखी का स्वरूप भी बादल गया है. पहले रेशम के धागे की सादा राखियां चलती थी वहीं अब मंहगी राखियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं. ग्राहकों को अब ज्यादातर चंदन, रूद्राक्ष और गोल्डन वर्क, मोर और घुंघरू वाली राखियां आकर्षित कर रही हैं.
बच्चों को पसंद हैं कार्टून वाली राखी
वहीं दुकानदारों का कहना है कि छोटे बच्चों को हर बार की तरह ही कार्टून वाली राखी पसंद आ रही हैं. जिसमें छोटा भीम, मोटू-पतलू, डोरे मॉन और भी कई प्रकार के कार्टून से बनी राखी हैं. जो बच्चों को काफी पसंद आ रही हैं.