नई दिल्ली/फरीदाबाद: जिले में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े अब डराने लगे हैं. रविवार को यहां 136 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. पिछले 24 घंटे में 4 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. अब तक जिले में 56 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है.
फरीदाबाद अब तक 2236 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 475 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 789 पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया है.
इसी प्रकार ठीक होने के बाद 916 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. 9 मरीजों को आईसीयू में रखा गया है. अब तक 20, 137 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए हैं, जिनमें से 17, 526 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 375 की रिपोर्ट आनी शेष है.
संदिग्ध मरीज की प्रशासन को दे जानकारी
अगर किसी को भी अपने आस-पास संदिग्ध मरीज की जानकारी मिले तो उसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग के हेल्पलाइन नंबर 0129-2415623 पर या जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 0129- 222 1000 व 1950, पर जानकारी दे सकते हैं.
ऐसे करें कोरोना से बचाव
- सभी घर से मास्क पहन कर निकलें
- बार-बार अपने हाथों को 20 सेकंड तक साबुन से धोए या सैनिटायज करें
- भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचे
- सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें
- सार्वजनिक स्थान पर ना थूकें