नई दिल्ली/फरीदाबाद: जिले में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मंगलवार को कोरोना वायरस के 168 नए मरीज संक्रमित मिले हैं. फरीदाबाद में अब तक 19,662 लोगों के सैंपल वायरस से संक्रमित मिले हैं.
फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार जिले में अभी तक 1,16,261 लोगों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है. जिनमें से 73,622 लोगों को 28 दिन निगरानी में रखने का पीरियड पूरा हो चुका है और बाकी 42,639 लोग अभी भी अंडर सर्विलांस हैं.
कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 1,16,478 होम आइसोलेशन पर हैं. अब तक जिले में 1,98,161 लोगों के सैंपल लैब में जांच के लिए भेजे गए थे. जिनमें से एक लाख 78 हजार 179 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है और 320 की रिपोर्ट आनी बाकी है.
217 मरीजों की हुई नमौत
फरीदाबाद जिले में अभी तक 19,662 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं. जिनमें से 351 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है और 907 पॉजिटिव मरीजों को घर पर ही आइसोलेट किया गया है. जिला में अभी तक वायरस से ठीक होने के बाद 18,187 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है.
कोरोना वायरस के कारण फरीदाबाद में अभी तक 217 मरीजों की मौत हो चुकी है. फरीदाबाद में जहां एक तरफ कोरोना वायरस मामलों की संख्या बढ़ रही है. वहीं भारी संख्या में मरीज भी ठीक हो रहे हैं.