नई दिल्ली/फरीदाबाद: नीरज शर्मा द्वारा अपनी विधानसभा की समस्याओं को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि वे खुद हाल ही में गुजरात अहमदाबाद का दौरा करके आए हैं, जहां 68 लाख की आबादी को बेहतर तरीके से पानी का प्रबंधन करके पानी की सप्लाई की जा रही है, लेकिन यहां सरकार और निगम अधिकारियों की निष्क्रियता के चलते पानी माफिया हावी होते जा रहे हैं.
विधायक के अधिकारियों पर आरोप
फरीदाबाद की एनआईटी विधानसभा से कांग्रेसी विधायक नीरज शर्मा ने फरीदाबाद प्रशासन पर जल माफियाओं को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है. नीरज शर्मा का कहना है कि अधिकारियों की मिलीभगत के चलते सर्दी के मौसम में भी लोगों को पीने का पानी टैंकरों से खरीदना पड़ रहा है तो गर्मियों में क्या हालात होंगे?
सरकार के खिलाफ खोलेंगे मोर्चा
उन्होंने टोल वसूलने वाली कंपनी रिलायंस पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि यदि सड़क को मोटरेबल नहीं बनाया गया तो 15 दिन बाद वो जनता के साथ सरकार के खिलाफ बिगुल बजाएंगे
जनभावनाओं के खिलाफ बनी सरकार
नीरज शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपनी विधानसभा में सरकारी अस्पताल के अलावा कॉलेज खोलने की भी मांग की. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ये सरकार ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है, क्योंकि सरकार ने जनभावनाओं के खिलाफ सरकार बनाई गई है.