नई दिल्ली/फरीदाबाद: शहर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते नजर आ रहे हैं. बदमाश आए दिन हत्या और लूट की वारदात को अंजाम देकर पुलिस के इकबाल को चुनौती दे रहे हैं. ताजा मामला बल्लभगढ़ के अटाली गांव का है. जहां बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने एक्स सर्विसमैन और बैंक सुरक्षाकर्मी को उस समय गोली मार दी. जब वो अपने घर से तिगांव स्थित बैंक ऑफ इंडिया में ड्यूटी पर जा रहा था.
गोली लगने के बाद सुरक्षाकर्मी लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा. इसके बाद उसने हिम्मत दिखाते हुए अपने परिवार को फोन किया. जिसके बाद उसके परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को आनन-फानन में फरीदाबाद के बादशाह खान अस्पताल में भर्ती करा दिया. जहां पर पहुंचते ही डॉक्टर ने पीठ में लगी गोली को तो निकाल दिया, लेकिन उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे दिल्ली रेफर कर दिया.
घायल के साथी करतार ने बताया कि घायल विजेंद्र अपने गांव से तिगांव इलाके में स्थित बैंक ऑफ इंडिया में ड्यूटी पर जा रहा था. जो वहां पर बकायदा सुरक्षाकर्मी के तौर पर कार्यरत है. करतार ने बताया कि उनके पास उनके मैनेजर का फोन आया कि विजेंद्र को किसी ने गोली मार दी है. जिसके बाद वो मौके पर पहुंचे हैं.
अस्पताल में पहुंचने के बाद जब उन्होंने विजेंद्र से बात की तो उसने बताया कि जब वो घर से बैंक ड्यूटी के लिए जा रहा था. तभी अटाली गांव के पास पीछे से दो बाइक पर सवार आए चार बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी और मौके से फरार हो गए.
इस मामले में पुलिस प्रवक्ता एसीपी आदर्शदीप का कहना है कि घायल विजेंद्र के परिवार की किसी से पुरानी रंजिश चल रही है. जिसमें घायल के परिवार के कुछ सदस्य गिरफ्तार किए जा चुके हैं. अब घायल विजेंद्र ने गोली मारे जाने का शक एक सुनील नाम के व्यक्ति पर जताया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई कर दी जाएगी.