नई दिल्ली/पलवल. राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलवल शहर के अंदर यातायात जाम से निजात पाने के लिए 200 करोड़ रूपये की लगात से बनाया जा रहा एलिवेटेड पुल आर्थिक मंदी की चपेट में आ चुका है. बजट की कमी के कारण निर्माण कंपनी एलएनटी ने काम लगभग बंद कर दिया है. जिसके बाद एक बार फिर से पुल के निर्माण पर सकंट के बादल मंडराने लगे हैं.
शहरी क्षेत्र में बनाए जा रहे करीब तीन किलोमीटर लंबे एलिवेटेड पुल के निर्माण में चल रही देरी के कारण दिल्ली-आगरा की तरफ जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि पुल के निर्माण के समय इसका पूरा करने की अवधि 20 महीने रखी गई थी, जो लगभग पूरी हो चुकी है. लेकिन पुल का काम अभी भी अधर में लटका हुआ है.
अब तक केवल 52 प्रतिशत हुआ काम
अबतक ऐलिवेटेड पुल का केवल 52 प्रतिशत काम ही पूरा हो पाया है. बजट की कमी के कारण निर्माण कंपनी एलएनटी ने काम को बंद कर दिया है. वहीं, पिछले काफी समय से काम बंद पड़ा हुआ है. दरअसल, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण भारत सरकार द्वारा इस पुल के निमार्ण कार्य का जिम्मा रिलायंस को दिया गया है, लेकिन रिलायंस ने एलएनटी से निर्माण कार्य करवा रही है. एलएनटी ने बजट की कमी के कारण काम को बंद कर दिया है.
बता दें कि इस एलिवेटेड पुल में 80 पिलर होंगे. दिल्ली से फरीदाबाद होते हुए पलवल के रास्ते मथुरा और आगरा जाने वाले लोगों को इस पुल के बन जाने से जाम की कोई समस्या नहीं होगी. लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए लग रहा है कि ये पुल अगले कुछ सालों में भी पूरा नहीं हो पाएगा.