नई दिल्ली/फरीदाबाद: बिजली चोरी पकड़ने के अभियान और छापेमारी करने गई टीम के साथ मारपीट करने और बिजली कर्मचारियों के तबादला से नाराज कर्मचारियों ने विरोध-प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने उपमंडल अधिकारी कार्यालय और होडल से विधायक जगदीश नायर के निवास पर इकट्ठे होकर निगम मैनेजमेंट के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया.
बिजली कर्मचारियों विधायक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया
स्थानीय विधायक जगदीश नायर के निवास स्थान पर जाकर उपरोक्त तबादलों को रद्द करने बारे ज्ञापन भी सौंपा गया. आपको बता दें कि बीते दिनों होडल के बिजली कर्मचारियों ने गांव पैंगलतू में जाकर बिजली चोरों के खिलाफ कारवाई की थी. ये कार्रवाई कर्मचारियों को महंगा पड़ गया था. पहले तो बिजली कर्मचारियों के साथ बिजली चोरों ने झगड़ा किया. जब मामला थाने में गया तो कार्रवाई होने से नाराज बिजली चोरों ने होडल के विधायक जगदीश नायर से सिफारिश कर छापेमारी करने वाले बिजली कर्मचारियों का ट्रांसफर दूर-दराज वाली जगहों पर करवा दिया.
इस कारण हो रहा है विरोध
बिजली कर्मचारियों का कहना है कि महकमे के अफसरों ने होडल विधायक जगदीश नायर के दबाव में ये ट्रांसफर किये हैं. क्योंकि जिस गांव में छापेमारी की गई वो विधायक जगदीश नायर का गांव है. महकमे और विधायक की कार्यशैली से नाराज लोगों ने पहले तो एक दिन का सांकेतिक धरना दिया और उसके बाद आज जोरदार प्रदर्शन किया. इस मौके पर कर्मचारियों को संबोधित करते हुए ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन के प्रदेश उप महासचिव रमेश चंद ने कहा कि बिजली कर्मचारी सरकार और निगम मैनेजमेंट लाइन लॉस घटाने को लेकर बिजली चोरी पकड़ने का अभियान चलाया हुआ था. जिसमें पिछले दिनों उपमंडल अधिकारी और सीए को सस्पेंड किया गया था.
यूनियन नेताओं ने मांग की है कि निगम प्रशासन हस्तक्षेप करते हुए बिजली कर्मचारियों के राजनीतिक दुर्भावना से किए गए तबादलों को तुरंत प्रभाव से रद्द करे. जिससे की बिजली कर्मचारी बगैर किसी डर भय के निगम और उपभोक्ताओं की सेवा कर सके. आपको बता दें कि जब ये कर्मचारी विधायक जगदीश नायर के निवास पर प्रदर्शन करते हुए पहुंचे तो विधायक वहां मौजूद नहीं थे.
7 बिजली कर्मचारियों का हो चुका है तबादला
बताया जा रहा है कि बिजली चोरों पर कार्रवाई नहीं हो, इसके लिए विधायक ने होडल 7 बिजली कर्मचारियों का तबादला करा दिया गया है.