पलवल: गांव घोड़ी के रहने वाले 21 वर्षीय पावर लिफ्टर धीरज ने जम्मू में आयोजित हुई पांच दिवसीय राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में दो गोल्ड मेडल व एक ब्रॉन्ज मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है. धीरज ओलंपिक में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं.
पावर लिफ्टिंग राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 18 मार्च से लेकर 22 मार्च तक जम्मू में आयोजित कराई गई. जिसमें बिहार, राजस्थान, यूपी, गुजरात, दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों के पावर लिफ्टिंग के प्रतिभागियों ने भाग लिया. धीरज ने 210 किलोग्राम के भार में दो गोल्ड मेडल हासिल किये.
धीरज एक मध्यमवर्गीय परिवार से हैं जिनके पिता दिल्ली पुलिस में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. धीरज बी.कॉम सेकेंड ईयर के छात्र हैं. नेपाल में होने वाली एशियन चैंपियनशिप के लिए भी धीरज का सिलेक्शन हो चुका है और नवंबर के महीने में यूएसए में होने वाली वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में भी धीरज भाग लेंगे.
धीरज ने बताया कि पावर लिफ्टिंग का शौक उन्हें दसवीं कक्षा से ही था. धीरे-धीरे उन्होंने पावर लिफ्टिंग पर मेहनत करनी शुरू की. जिसके बाद वह इस मुकाम पर पहुंच पाए हैं. उनके कोच पवन तेवतिया और भोलू तेवतिया ने मिलकर उनको पावर लिफ्टिंग में चैंपियन बनाया है.
उन्होंने कहा कि लंबे संघर्ष के बाद वह इन प्रतियोगिताओं में विजयी रहे हैं. धीरज अब तक दर्जनों राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं और अब उनका मकसद है कि वह ओलंपिक खेलों में पावर लिफ्टिंग में भारत का प्रतिनिधित्व करें.
वहीं धीरज के परिवार के लोगों को भी धीरज की इस उपलब्धि पर गर्व है. धीरज के परिजनों ने कहा कि धीरज शुरू से ही इसके लिए मेहनत कर रहा है और खेल के साथ-साथ वह पढ़ाई में भी मेहनत कर रहा है. ग्रामीण आंचल से निकलकर धीरज ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में गोल्ड जीते हैं. जिससे उनके गांव और प्रदेश का नाम रोशन हुआ है और अब वह उसको ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए देखना चाहते हैं.