नई दिल्ली/फरीदाबाद: शहर में सेक्टर-12 के हरियाणा राज्य खेल परिसर में मनाए जा रहे 74वें स्वतंत्रता दिवस में परेड के लिए लाइन में खड़ी महिला पुलिसकर्मी की अचानक से तबीयत बिगड़ गई. पलक झपकते ही दूसरी महिला पुलिसकर्मियों ने महिला को कंधे का सहारा देते हुए जमीन पर गिरने से बचा लिया.
फरीदाबाद के हरियाणा राज्य खेल परिसर में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा था. समारोह में केवल पुलिस टुकड़ियों को ही परेड के लिए बुलाया गया था और जब समारोह के मुख्य अतिथि हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर अपना संबोधन दे रहे थे तो तेज धूप होने के चलते अचानक से परेड में खड़ी हुई महिला पुलिसकर्मी की तबीयत बिगड़ने लगी.
महिला पुलिसकर्मी चक्कर आने के चलते जमीन पर गिरने को ही थी कि साथ में खड़ी दूसरी महिला पुलिसकर्मियों ने कंधे का सहारा देकर उसको जमीन पर गिरने से बचाया और उसको परेड की टुकड़ी से निकालकर पीछे की तरफ ले गए. जहां पर महिला पुलिसकर्मी को पानी पिलाया गया जिसके बाद महिला की हालत सामान्य हुई.