ETV Bharat / city

सूरजकुंड मेले में गोहाना के जलेब का जलवा, विदेशी पर्यटकों को पसंद आया स्वाद - गोहाना की जलेब

सूरजकुंड मेले में गोहाना का जलेब लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. देसी ही नहीं बल्कि विदेशी मेहमान भी इसका स्वाद चखते नजर आ रहे हैं.

demand for famous gohana jalebi increased in surajkund fair 2020
सूरजकुंड मेले में गोहाना के जलेब का जलवा
author img

By

Published : Feb 15, 2020, 1:40 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबादः 34वें सूरजकुंड मेले में आने वाले लोगों को फूड कॉर्नर पर मिल रहा गोहाना का जलेब खूब पसंद आ रहा है. विदेशी टूरिस्ट भी गोहाना की फेमस जलेब का स्वाद चखते नजर आ रहे हैं. इसे जलेबी का बड़ा रूप कह सकते हैं. ये जलेब अकेले 250 ग्राम का है. इसे शुद्ध देसी घी और मावे से तैयार किया जाता है. अब ये जलेब हरियाणा की पहचान बन चुका है.

सूरजकुंड मेले में गोहाना का जलेब लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. देसी ही नहीं बल्कि विदेशी मेहमान भी इसका स्वाद चखते नजर आ रहे हैं.

सूरजकुंड मेले में गोहाना के जलेब का जलवा

टूरिस्टों को खूब भा रहा है ये जलेब

खासतौर पर जयपुर दिल्ली, यूपी और एमपी से लोग आते हैं. जो टेस्ट उन्हें सूरजकुंड में मिलता है, वो कहीं नहीं मिलता है. इसकी टैगलाइन भी ये है कि सूरकूंड मेले में आएं और गोहाना का जलेब नहीं खाया तो क्या खाया. इसके अलावा विदेशी टूरिस्ट खास तौर पर अफगानिस्तान, उज्बेकिस्तान, नेपाल, कजाकिस्तान, न्यूजीलैंड और सीरिया से आए टूरिस्टों को भी ये जलेब खूब भा रहा है.

250 ग्राम का एक जलेब
सूरजकुंड मेले के फूड कोर्ट में गोहाना के संजय लेकर आए हैं ये खास जलेब. संजय ने बताया कि ये जलेब शुद्ध देसी घी और मावे से तैयार किया जाता है. उन्होंने कहा कि ये कोई सामान्य जलेब नहीं है, बल्कि अन्य जलेबियों से अलग और खास गुणों से भरपूर है. उन्होंने बताया कि इस जलेब का वजन 250 ग्राम होता है और इसका आकार आम जलेबी से तो तीन-चार गुना बड़ा होता है.

demand for famous gohana jalebi increased in surajkund fair 2020
गोहाना के जलेब का जलवा

90 रुपये का एक जलेबा

संजय ने बताया कि एक जलेब की कीमत 90 रुपये है. इसके अलावा 50 रुपये का एक कड़ाही दूध, एक जलेब को खा लेने के लिए लगता है. उन्होंने बताया कि दूध के साथ इस एक जलेब को खाने के बाद एक टाइम का खाना पूरा हो जाता है.

ऐसे में ये एक पूरी थाली का ही काम करता है. उन्होंने बताया कि मेले में जो पहली बार या दोबारा आया हो वो इस जलेब का टेस्ट जरूर लेता है. इतना ही नहीं हरियाणा, पंजाब के आस-पास के राज्यों में जहां भी विशेष मेले लगते हैं तो इन जलेब का स्वाद लोगों को अपनी ओर खींच लाता है.


वीआईपी लोगों की भी पहली पसंद
सूरजकुंड मेले में लगे जलेब के स्टॉल के सिर्फ देसी ही नहीं विदेशी टूरिस्ट भी काफी बड़े फैन हैं. वे इसे खाने के साथ ही पैक कराकर घर भी ले जा रहे हैं. इसकी इतनी डिमांड है कि मेले में आने वाले वीआईपी के लिए भी गोहाना की ये स्पेशल डिश परोसी जा रही है.

नई दिल्ली/फरीदाबादः 34वें सूरजकुंड मेले में आने वाले लोगों को फूड कॉर्नर पर मिल रहा गोहाना का जलेब खूब पसंद आ रहा है. विदेशी टूरिस्ट भी गोहाना की फेमस जलेब का स्वाद चखते नजर आ रहे हैं. इसे जलेबी का बड़ा रूप कह सकते हैं. ये जलेब अकेले 250 ग्राम का है. इसे शुद्ध देसी घी और मावे से तैयार किया जाता है. अब ये जलेब हरियाणा की पहचान बन चुका है.

सूरजकुंड मेले में गोहाना का जलेब लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. देसी ही नहीं बल्कि विदेशी मेहमान भी इसका स्वाद चखते नजर आ रहे हैं.

सूरजकुंड मेले में गोहाना के जलेब का जलवा

टूरिस्टों को खूब भा रहा है ये जलेब

खासतौर पर जयपुर दिल्ली, यूपी और एमपी से लोग आते हैं. जो टेस्ट उन्हें सूरजकुंड में मिलता है, वो कहीं नहीं मिलता है. इसकी टैगलाइन भी ये है कि सूरकूंड मेले में आएं और गोहाना का जलेब नहीं खाया तो क्या खाया. इसके अलावा विदेशी टूरिस्ट खास तौर पर अफगानिस्तान, उज्बेकिस्तान, नेपाल, कजाकिस्तान, न्यूजीलैंड और सीरिया से आए टूरिस्टों को भी ये जलेब खूब भा रहा है.

250 ग्राम का एक जलेब
सूरजकुंड मेले के फूड कोर्ट में गोहाना के संजय लेकर आए हैं ये खास जलेब. संजय ने बताया कि ये जलेब शुद्ध देसी घी और मावे से तैयार किया जाता है. उन्होंने कहा कि ये कोई सामान्य जलेब नहीं है, बल्कि अन्य जलेबियों से अलग और खास गुणों से भरपूर है. उन्होंने बताया कि इस जलेब का वजन 250 ग्राम होता है और इसका आकार आम जलेबी से तो तीन-चार गुना बड़ा होता है.

demand for famous gohana jalebi increased in surajkund fair 2020
गोहाना के जलेब का जलवा

90 रुपये का एक जलेबा

संजय ने बताया कि एक जलेब की कीमत 90 रुपये है. इसके अलावा 50 रुपये का एक कड़ाही दूध, एक जलेब को खा लेने के लिए लगता है. उन्होंने बताया कि दूध के साथ इस एक जलेब को खाने के बाद एक टाइम का खाना पूरा हो जाता है.

ऐसे में ये एक पूरी थाली का ही काम करता है. उन्होंने बताया कि मेले में जो पहली बार या दोबारा आया हो वो इस जलेब का टेस्ट जरूर लेता है. इतना ही नहीं हरियाणा, पंजाब के आस-पास के राज्यों में जहां भी विशेष मेले लगते हैं तो इन जलेब का स्वाद लोगों को अपनी ओर खींच लाता है.


वीआईपी लोगों की भी पहली पसंद
सूरजकुंड मेले में लगे जलेब के स्टॉल के सिर्फ देसी ही नहीं विदेशी टूरिस्ट भी काफी बड़े फैन हैं. वे इसे खाने के साथ ही पैक कराकर घर भी ले जा रहे हैं. इसकी इतनी डिमांड है कि मेले में आने वाले वीआईपी के लिए भी गोहाना की ये स्पेशल डिश परोसी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.