नई दिल्ली/पलवल: ऑल हरियाणा पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल कर्मचारी यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ शर्मा की अध्यक्षता में बी एंड आर पलवल ब्रांच का तीन वर्षीय चुनाव विश्राम गृह में किया गया. इस चुनाव में दीन मोहम्मद को प्रधान चुना गया. प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ शर्मा ने अपनी मांगों को लेकर हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. विश्वनाथ शर्मा ने कहा कि सरकार सभी कच्चे कर्मचारियों को पक्का करें. बीएंडआर में 51 पोस्ट रोड इंस्पेक्टर की सरप्लस की गई है उन्हें बहाल की जाए. बी एंड आर कर्मचारियों के लिए टोल टैक्स फ्री की सेवा प्रदान की जाए. उन्होंने कहा कि सभी बीमारियों के लिए कैशलैस मेडिकल सुविधा कर्मचारियों को दी जाए. पुरानी पेंशन स्कीम बहाल की जाए. खाली पड़े पदों पर नियमित भर्ती की जाए. विभाग में ऑउट सोर्स और निजीकरण की प्रथा बंद की जाए.
ये भी जानें- हरियाणा के राज्यपाल ने की लोगों से जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील
विश्वनाथ शर्मा ने उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को लेकर कई बार सरकार को ज्ञापन दिया जा चुका है, लेकिन सरकार ने अभी तक मिलने का समय नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार कर्मचारियों की मांगों को गंभीरता से लेकर सभी मांगों को हल करने का काम करें. कोरोना वायरस को लेकर विश्वनाथ शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए देशवासियों से जनता कर्फ्यू की अपील की है. सभी लोग अपने घरों में रहे और कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक करें.