नई दिल्ली/पलवल: देश में लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू हो गया है जो कि 31 मई तक जारी रहेगा, लेकिन उसके बाद भी पलवल जिले के लोग अब कहीं पर भी लॉकडाउन का पालन करते नजर नहीं आ रहे हैं, ना ही सोशल डिस्टेंस का कोई ध्यान रखा जा रहा है. ऐसा नजारा पलवल जिले के होडल मार्केट कमेटी में देखने को मिला.
नियमों का पालन नहीं करवाया जा रहा
यहां पर मार्केट कमेटी में किसान अपनी फसल का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आ रहे हैं, लेकिन रजिस्ट्रेशन काउंटर पर किसानों की जमकर भीड़ लग रही है. इस दौरान कोई भी सोशल डिस्टेंस का और लॉकडाउन का पालन नहीं किया जा रहा है. इतना तो तब है जब यह सरकारी कार्यालय है, उसके बाद भी मार्केट कमेटी और प्रशासन द्वारा यहां पर इन नियमों का कोई पालन नहीं करवाया जा रहा है.
अगर इस भीड़ में कोई कोरोना संक्रमित मरीज आ गया तो उसके बाद किसानों और उनके परिवारों का क्या हाल होगा. यहां पर रजिस्ट्रेशन कराने आए किसानों ने भी कहा कि यहां पर सोशल डिस्टेंस का पालन करना बहुत जरूरी है, लेकिन सब कर नहीं रहे है. प्रशासन की ओर से भी कोई अधिकारी यहां आकर निरीक्षण नहीं कर रहा है.
बता दें कि, कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ाया गया लेकिन अगर लोग ऐसे ही भीड़ लगाएंगे, जैसा नजारा पलवल का है तो फिर लॉकडाउन का क्या फायदा होगा. अब देखना यह होगा कि क्या सरकार व प्रशासन मार्केट कमेटी के खिलाफ कोई कार्रवाई करेगा या नहीं, और आखिर कब यहां पर कोई सोशल डिस्टेंस और लॉकडाउन का पालन करना शुरू करेगा.