नई दिल्ली/फरीदाबाद: शहर में पुलिस ने एक ऐसे नकली आईपीएस को गिरफ्तार किया है, जो कार को चोरी कर मणिपुर में ले जाकर बेचता था. क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नकली आईपीएस को धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है.
पकड़ा गया नकली आईपीएस खुद को एनआईए का एसीपी बताता था. नकली आईपीएस एनसीआर से कार चोरी करके मणिपुर ले जाकर बेचता था. पकड़ा गया नकली आईपीएस मणिपुर से फ्लाइट पकड़कर दिल्ली आता था और दिल्ली से कार चुराकर उसी कार से वापस मणिपुर जाता था.
आरोपी आईपीएस अधिकारी की वर्दी डालकर लिए गए फोटो और नकली आई कार्ड दिखाकर पुलिस और टोल कर्मियों को चकमा देता था. इससे वो बिना किसी रोक टोक के चोरी की कार के साथ मणिपुर पहुंच जाता था. नकली आईपीएस ने एके-47 गन के साथ सेल्फी लेकर मोबाइल में सेव करके रखी थी.
इतना ही नहीं उसने अलग-अलग नाम और पते से 5 आधार कार्ड बनवा रखे थे जिनका इस्तेमाल होटल में रहने के लिए करता था. इसके अलावा ये अपने पास अवैध पिस्तौल भी रखता था. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.