नई दिल्ली/पलवल: होडल थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गौ तस्करी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए गौ तस्कर का नाम सुलेमान है और वह यूपी के मैनपुरी का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल होडल थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक कैंटर आगरा से गायों को भरकर होडल की तरफ आ रहा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने करमन बॉर्डर पर नाकेबंदी कर दी. जब कैंटर करमन बार्डर पहुंचा तो पुलिस ने उसे काबू कर लिया.
14 गायों को गौशाला भिजवा दिया गया
मामले के बारे में बताते हुए पुलिस जांच अधिकारी विजय पाल ने कहा कि काबू किए गए कैंटर की जब पुलिस ने तलाशी ली, तो उसके अंदर 17 गाय भरी मिली. जिसमें से तीन गाय मर चुकी थीं. उन्होंने बताया कि जीवित मिली 14 गायों को गौशाला भिजवा दिया गया.
जांच अधिकारी विजय पाल ने बताया कि इस कैंटर में चार से पांच लोग सवार थे. जिसमें से एक को पुलिस ने काबू कर लिया. उन्होंने बताया कि पकड़ा गया आरोपी सुलेमान यूपी के मैनपुरी का रहने वाला है और वह चंद पैसों के लिए गायों को यूपी से हरियाणा भर कर लाता था. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.