नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में परीक्षा सुचारू रूप से जारी है. वहीं सीबीएसई ने कहा है कि नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में आयोजित होने वाली परीक्षा में अब अगर कोई भी छात्र अनुपस्थित रहता है तो उसे परीक्षा में बैठने के लिए दोबारा मौका नहीं दिया जाएगा.
बता दें कि हिंसा के चलते पिछले दिनों नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में बोर्ड की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी जिसके चलते बोर्ड ने दोबारा से इस इलाके में परीक्षा के लिए डेटशीट जारी की है.
बता दें कि सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने हिंसा प्रभावित नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली और सटे इलाके के प्रिंसिपल को कहा है कि वह छात्रों को प्रोत्साहित करें कि अब कोई भी छात्र परीक्षा ना छोड़े क्योंकि अगर कोई छात्र किसी भी परीक्षा में अनुपस्थित रहता है तो बोर्ड की ओर से दोबारा परीक्षा आयोजित नहीं कराई जाएगी.
वहीं सीबीएसई ने सभी सेंटर सुपरीटेंडेंट, प्रिंसिपल को निर्देश दिया है कि वह यह सूचना छात्र और अभिभावकों को दें जिससे कि कोई भी छात्र परीक्षा के दौरान अनुपस्थित ना रहे. साथ ही उन्हें निर्देशित किया गया है कि वह सभी छात्रों को परीक्षा देने के लिए प्रोत्साहित करें.
बता दें कि हिंसा प्रभावित इलाके में 21 मार्च से दसवीं और 31 मार्च से 12वीं क्लास की परीक्षा दोबारा से आयोजित कराई जाएगी जो परीक्षा हिंसा के चलते स्थगित कर दी गई थी. इसके अलावा 2 से 7 मार्च के दौरान आयोजित की गई परीक्षा में जो छात्र नहीं बैठ पाए थे वह भी इस दौरान परीक्षा दे सकेंगे.
बता दें कि नार्थ ईस्ट दिल्ली में पिछले दिनों हुई हिंसा के चलते 26, 27, 28 और 29 फरवरी को तनाव की स्थिति को देखते हुए सीबीएसई ने परीक्षा स्थगित कर दी थी जिसके बाद 2 मार्च से दोबारा पूर्व निर्धारित समय सारणी के अनुसार नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में परीक्षा सुचारू रूप से शुरू हुई. मालूम हो कि 2 मार्च से हिंसा प्रभावित इलाकों में सीबीएसई ने दोबारा से बोर्ड की परीक्षा पूर्व निर्धारित समय सारणी के अनुसार शुरू कर दी गई थी.