नई दिल्ली/फरीदाबाद: भारतीय जनता पार्टी के मंडल प्रशिक्षण वर्ग में बल्लबगढ़ के आदर्श नगर में भी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा पहुंचे. इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा बल्लबगढ़ में कराए गए विकास कार्यो को गिनाया और मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया.
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बल्लभगढ़ के हर वार्ड में सामुदायिक भवन बनाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि शहर के 11 सामुदायिक भवन बनने के बाद शहर के गरीब लोगों को सामाजिक धार्मिक कार्य करने के लिए पर्याप्त जगह मिल जाएगी और जेब पर भी ज्यादा बोझ नहीं पड़ेगा. मंत्री मूलचन्द शर्मा ने कहा कि गरीब लोग अपने बच्चों की शादियों में इन सामुदायिक भवनों का लाभ उठा रहे हैं.
ये भी पढे़ं- गुरनाम चढूनी ने किसानों को उकसाने का काम किया है: सीएम मनोहर लाल
उन्होंने कहा कि बल्लबगढ़ विधानसभा में 100 किलोमीटर से ज्यादा आरएमसी रोड बनवाई गई है. गलियों को पक्का किया गया है. वहीं सीवर और शहरवासियों को पीने के लिए मीठा पानी उपलब्ध करा कर उन्होंने अपना धर्म निभाया है. उन्होंने कहा कि आज बल्लभगढ़ स्मार्ट शहर बनने जा रहा है.