नई दिल्ली/फरीदाबाद: जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए और मरीजों को बेड ना मिलने को लेकर आ रही दिक्कतों के बीच फरीदाबाद के एकमात्र सिविल अस्पताल बादशाह खान को अब कोविड-19 के अस्पताल में तब्दील किया जाएगा. जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग तैयारियां पूरी कर चुका है.
बादशाह खान अस्पताल में महिला वार्ड को छोड़कर सभी वार्डों को आइसोलेशन में तब्दील कर दिया जाएगा. इसके अलावा सभी गैरजरूरी ऑपरेशनों पर भी रोक लगा दी गई है. केवल इमरजेंसी और गायनो से जुड़ी सेवाएं चालू रहेंगे.
यह भी पढ़ेंः-कोरोना टीकाकरण : 18 साल से ऊपर वालों के लिए आज से पंजीकरण
बीके अस्पताल में 45 बेड आइसोलेशन के बढ़ाए जाएंगे. ये सभी बेड ऑक्सीजन युक्त होंगे और 5 वेंटिलेटर बेड की व्यवस्था की जाएगी. इसके लिए स्वास्थ्य निदेशालय की तरफ से भी मंजूरी मिल गई है. फरीदाबाद में अब तक इस अस्पताल में 46 आइसोलेशन बेड हैं. इनके अलावा पांच आईसीयू बेड बनाए गए हैं.
बादशाह खान अस्पताल में रोजाना हजारों की संख्या में मरीज इलाज के लिए आते हैं. ऐसे में सभी प्रकार की ओपीडी बंद कर दी गई हैं. अस्पताल में केवल कोविड-19 के मरीजों का ही इलाज होगा.