ETV Bharat / city

बाजारों में भारतीय पिचकारी का जलवा, गायब हुआ चाइनीज माल - Indian pichkari

बाजार में होली के लिए फ्रूट, गुलाल, चॉकलेट फ्लेवर गुलाल, इको फ्रेंडली कलर सहित गुलाल फेंकने वाली पिचकारी भी आई हुई है.

बाजारों में भारतीय पिचकारी का जलवा
author img

By

Published : Mar 21, 2019, 6:50 AM IST

Updated : Mar 21, 2019, 7:49 AM IST

नई दिल्ली/फरीदाबादः होली में भारतीय उत्पादों खासकर पिचकारी का रंग लोगों पर खूब चढ़ा है. इस बार चीन की पिचकारी को पछाड़ कर भारतीय पिचकारी ने रंगों के इस त्योहार का मजा दोगुना कर दिया है. यही नहीं, इस बार इंडिया की होली की सामग्री ने चाइनीज सामान को जबरदस्त मात दी है. बाजार में होली से संबंधित कोई भी चाइना का सामान नहीं मिल रहा है.

स्थानीय दुकानदारों के मुताबिक मार्केट में होली के लिए फ्रूट, गुलाल, चॉकलेट फ्लेवर गुलाल और इको फ्रेंडली कलर सहित गुलाल फेंकने वाली पिचकारी भी आई हुई है. दुकानदार गोविंद गर्ग ने बताया कि इस बार बड़ी खुशी की बात है कि इंडिया की होली सामग्री ने चाइना को पछाड़ दिया है.

दुकानदार ने बताया कि इस बार फ्रूट गुलाल, चॉकलेट फ्लेवर गुलाल की जबरदस्त मांग है तो वहीं गुलाल फेंकने वाली पिचकारी भी और लोगों के लिए आकर्षण बनी हुई हैं.

लोग जम कर कर रहे खरीददारी

उन्होंने बताया कि बोर्ड के एग्जाम की टेंशन के चलते विद्यार्थी होली नहीं खेल पाते थे, लेकिन इस बार एग्जाम खत्म होने के चलते बाजारों में होली की सामग्री जमकर खरीदी जा रही है. फरीदाबाद के पुराने बाजार में होली की दुकानें सजी हुई हैं. लोग जमकर खरीददारी कर रहे हैं.

नई दिल्ली/फरीदाबादः होली में भारतीय उत्पादों खासकर पिचकारी का रंग लोगों पर खूब चढ़ा है. इस बार चीन की पिचकारी को पछाड़ कर भारतीय पिचकारी ने रंगों के इस त्योहार का मजा दोगुना कर दिया है. यही नहीं, इस बार इंडिया की होली की सामग्री ने चाइनीज सामान को जबरदस्त मात दी है. बाजार में होली से संबंधित कोई भी चाइना का सामान नहीं मिल रहा है.

स्थानीय दुकानदारों के मुताबिक मार्केट में होली के लिए फ्रूट, गुलाल, चॉकलेट फ्लेवर गुलाल और इको फ्रेंडली कलर सहित गुलाल फेंकने वाली पिचकारी भी आई हुई है. दुकानदार गोविंद गर्ग ने बताया कि इस बार बड़ी खुशी की बात है कि इंडिया की होली सामग्री ने चाइना को पछाड़ दिया है.

दुकानदार ने बताया कि इस बार फ्रूट गुलाल, चॉकलेट फ्लेवर गुलाल की जबरदस्त मांग है तो वहीं गुलाल फेंकने वाली पिचकारी भी और लोगों के लिए आकर्षण बनी हुई हैं.

लोग जम कर कर रहे खरीददारी

उन्होंने बताया कि बोर्ड के एग्जाम की टेंशन के चलते विद्यार्थी होली नहीं खेल पाते थे, लेकिन इस बार एग्जाम खत्म होने के चलते बाजारों में होली की सामग्री जमकर खरीदी जा रही है. फरीदाबाद के पुराने बाजार में होली की दुकानें सजी हुई हैं. लोग जमकर खरीददारी कर रहे हैं.

स्टोरी-  बाजार में इंडिया की होली सामग्री ने चाइना को पछाड़ा एग्जाम की टेंशन से दूर बच्चे जमकर कर रहे हैं होली की खरीदारी फ्रूट गुलाल और चॉकलेट फ्लेवर बना आकर्षण

एंकर- रंगों के त्योहार को अलग अंदाज में मनाने की चाहत रखने वालों के लिए इस बार बाजार में काफी कुछ खास है। मार्केंट में होली के लिए फ्रूट गुलाल चॉकलेट फ्लेवर गुलाल इको फ्रेंडली कलर  सहित गुलाल फेंकने वाली पिचकारी भी  आई हुई है । इस बार इंडिया की होली सामग्री नहीं  चाइना को जबरदस्त मात दी है  बाजार में कोई भी चाइना का सामान  होली से संबंधित नहीं मिल रहा है  तो वही  बोर्ड के एग्जाम  की टेंशन से दूर  होकर इस बार  बच्चे जमकर होली मनाने वाले हैं । 

वीओ- इस बार सभी पढ़ने वाले विद्यार्थी  होली के रंग में  सराबोर  हो पाएंगे  क्योंकि  बोर्ड के एग्जाम की  टेंशन के चलते  विद्यार्थी होली नहीं खेल पाते थे  मगर इस बार  एग्जाम खत्म होने के चलते  बाजारों में  होली की सामग्री  जमकर खरीदी जा रही है  फरीदाबाद के ओल्ड बाजार में  होली की  दुकानें सजी हुई है  जहां पर  होली से संबंधित सभी सामग्री मिल रही है  । 
दुकानदार  गोविंद गर्ग ने बताया कि  इस बार बड़ी खुशी की बात है कि  इंडिया की  होली सामग्री ने चाइना को पछाड़ दिया है  बाजार में इस बार  चाइना का कोई भी सामान  होली से संबंधित नहीं आया हुआ है  हर जगह इंडिया की पिचकारी और  रंगो की धूम है।   दुकानदार ने बताया कि  इस बार फ्रूट गुलाल  चॉकलेट फ्लेवर गुलाल  की जबरदस्त मांग है  तो वही  गुलाल फेकने वाली पिचकारी भी और हूरयारों के लिए  आकर्षण  बनी हुई है ।



बाईट- गोविंद अग्रवाल, दुकानदार। 
Last Updated : Mar 21, 2019, 7:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.