नई दिल्ली/गुरुग्राम: जिले में रोड सेफ्टी मुहिम के तहत लोगों को जागरूक किया गया. इस जागरूकता अभियान में कई गैर सरकारी संगठन के लोगों ने हाथ में बैनर तख्ती लेकर लोगों को जागरूक किया और लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की.
ट्रैफिक नियम का पालन करना सबको जरूरी
सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि ट्रैफिक नियम का पालन कर हम ना सिर्फ अपनी सुरक्षा करते हैं बल्कि दूसरे की भी सुरक्षा करते हैं. उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति जो सड़क पर चल रहा है, उसे ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए. सड़क पर चलने वाले प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी और ट्रैफिक नियमों का पालन करना होगा.
लोगों को किया गया जागरूक
समाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस मुहिम को लेकर गुरुग्राम में लगातार ये मुहिम चलाई जा रही है. जगह-जगह चौराहों पर लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी दी जा रही है. उन्होंने बताया कि सरकार कानून तो बना देगी लेकिन यदि व्यक्ति कानून का पालन नहीं करेगा तो अव्यवस्था फैल जाएगी. उन्होंने कहा कि यदि व्यक्ति नियमों का पालन करेगा तो ट्रैफिक व्यवस्था अपने आप बनती चली जाएगी. जिससे लोगों को काफी सहूलियत होगी.