नई दिल्ली/फरीदाबाद: बीजेपी उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर पर एक बार फिर फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र की जनता ने भरोसा जताया है. फरीदाबाद सीट से बीजेपी उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर ने एक तरफा जीत हासिल करते हुए अवतार सिंह भड़ाना को हराया है.
भड़ाना का दलबदल नहीं आया काम
अगर ये कहा जाएगा कि भड़ाना ना घर के रहे और ना घाट के तो कुछ गलत नहीं होगा. अवतार सिंह भड़ाना ने सांसद बनने के चक्कर में विधायक पद छोड़ा, लेकिन सांसद की कुर्सी भी उनके हाथ नहीं आई. अवतार सिंह भड़ाना के लिए दलबदल भी घाटे का सौदा ही साबित हुआ. बता दें कि टिकट मिलने से कुछ महीने पहले ही भड़ाना बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे.
क्या राजनीति छोड़ देंगे भड़ाना?
चुनाव प्रचार के दौरान अवतार सिंह भड़ाना ने अपने एक बयान में कहा था कि अगर कृष्णपाल गुर्जर अपनी जमानत बचा पाए तो वो राजनीति से संन्यास ले लेंगे. अब नतीजे सामने हैं ना सिर्फ गुर्जर अपनी जमानत बचा पाए हैं जबकी उन्होंने भड़ाना को बुरी तरह से पटखनी भी दे दी है.