ETV Bharat / city

फरीदाबाद में इंस्पेक्टर के परिवार पर लाठी-डंडों से हमला, हथियार के बल पर नकदी और गहने लूटे - faridabad attack on inspector

फरीदाबाद में खाकी वर्दी वाले भी अब सुरक्षित नहीं हैं. ताजा मामला सूरजकुंड थाना क्षेत्र से आया है. यहां कुछ गुंडों ने इंस्पेक्टर सैफुद्दीन के परिवार पर दबंगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया. जिसमें परिवार के कई सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

attack-on-family-of-inspector-cash-and-jewellery-
फरीदाबाद में इंस्पेक्टर के परिवार पर लाठी-डंडों से हमला
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 10:49 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: जिले के अलग-अलग थानों में तैनात रहे इंस्पेक्टर सैफुद्दीन के परिवार पर दबंगों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया. इसके बाद हथियारों के बल पर नकदी और जेवरात लूटकर फरार हो गए. इंस्पेक्टर के भतीजे की शिकायत पर सूरजकुंड पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

फरीदाबाद में इंस्पेक्टर के परिवार पर लाठी-डंडों से हमला

शिकायतकर्ता के अनुसार हमला करने वाले बड़खल गांव के ही भूमाफिया हैं. इनका काम जमीन पर अवैध कब्जा करना और मालिक को डरा धमकाकर दूसरे को बेचना है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

विस्तार से जानें पूरा मामला

गांव बड़खल निवासी सद्दाम ने अनखीर पुलिस चौकी को दी शिकायत में बताया है कि वो बड़खल लेक के पास रहते हैं. बुधवार दोपहर करीब 12 बजे घर पर मौजूद थे. तभी करीब 50 लोगों ने हमला कर दिया.

सभी ने लाठी, डंडा, सरिया ले रखे थे. शमशुद्दीन कुरैशी के हाथ में रिवॉल्वर थी. सभी ने परिजनों की पिटाई करके उन्हें लहूलुहान कर दिया. उनका ये भी आरोप है कि हमलावरों ने हथियार के बल पर घर में रखी करीब 55 हजार रुपये की नकदी और महिलाओं के गहने लूट लिए.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद: ज्वेलरी की दुकान से 40 लाख की चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार

पीड़ित सद्दाम इंस्पेक्टर सैफुद्दीन के भतीजे हैं. उनका ये भी आरोप है कि शमशुदीन कुरैशी, शकील और बाबा उर्फ सरबजीत ने एक ग्रुप बना रखा है. ये लोग कंस्ट्रक्शन प्लॉट देने का एग्रीमेंट लोगों से करके उनका पैसा आपस मे मिल बांटकर हड़प कर जाते हैं. इनके पास गुंडों की फौज है. पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज करके घटना की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- ऑब्जर्वेशन होम से 17 बालबंदियों के फरार होने का मामला, पुलिस कर्मचारी निलंबित

नई दिल्ली/फरीदाबाद: जिले के अलग-अलग थानों में तैनात रहे इंस्पेक्टर सैफुद्दीन के परिवार पर दबंगों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया. इसके बाद हथियारों के बल पर नकदी और जेवरात लूटकर फरार हो गए. इंस्पेक्टर के भतीजे की शिकायत पर सूरजकुंड पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

फरीदाबाद में इंस्पेक्टर के परिवार पर लाठी-डंडों से हमला

शिकायतकर्ता के अनुसार हमला करने वाले बड़खल गांव के ही भूमाफिया हैं. इनका काम जमीन पर अवैध कब्जा करना और मालिक को डरा धमकाकर दूसरे को बेचना है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

विस्तार से जानें पूरा मामला

गांव बड़खल निवासी सद्दाम ने अनखीर पुलिस चौकी को दी शिकायत में बताया है कि वो बड़खल लेक के पास रहते हैं. बुधवार दोपहर करीब 12 बजे घर पर मौजूद थे. तभी करीब 50 लोगों ने हमला कर दिया.

सभी ने लाठी, डंडा, सरिया ले रखे थे. शमशुद्दीन कुरैशी के हाथ में रिवॉल्वर थी. सभी ने परिजनों की पिटाई करके उन्हें लहूलुहान कर दिया. उनका ये भी आरोप है कि हमलावरों ने हथियार के बल पर घर में रखी करीब 55 हजार रुपये की नकदी और महिलाओं के गहने लूट लिए.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद: ज्वेलरी की दुकान से 40 लाख की चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार

पीड़ित सद्दाम इंस्पेक्टर सैफुद्दीन के भतीजे हैं. उनका ये भी आरोप है कि शमशुदीन कुरैशी, शकील और बाबा उर्फ सरबजीत ने एक ग्रुप बना रखा है. ये लोग कंस्ट्रक्शन प्लॉट देने का एग्रीमेंट लोगों से करके उनका पैसा आपस मे मिल बांटकर हड़प कर जाते हैं. इनके पास गुंडों की फौज है. पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज करके घटना की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- ऑब्जर्वेशन होम से 17 बालबंदियों के फरार होने का मामला, पुलिस कर्मचारी निलंबित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.