नई दिल्ली/फरीदाबाद: हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण(हुडा) ने सेक्टर 45-46 डिवाइडिंग रोड के पास अवैध कब्जे हटाए. प्रशासन का कहना है कि वो इस कार्रवाई को मेवला-महाराजपुर रेलवे अंडरपास की सूरजकुंड रोड से कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए कर रहे हैं. इस दौरान जमीन की लेवलिंग का काम भी किया गया.
बता दें कि नेशनल हाईवे से सूरजकुंड रोड की कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए मेवला महाराजपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास अंडरपास बनाया गया है. इसके सामने सेक्टर 45-46 डिवाइडिंग रोड है, जिसे चौड़ा किया जाना है. इस सड़क की जमीन पर काफी कब्जे हैं. जिस वजह से अंडरपास से आने वाले लोगों को सेक्टर-45 के अंदर से होकर गुजरना पड़ता है.
कई हफ्तों से जारी है तोड़फोड़
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की तरफ से लगातार जमीन को कब्जा मुक्त करने का अभियान चलाया जा रहा है. पिछले कई सप्ताह से प्राधिकरण की तरफ से लगातार तोड़फोड़ की जा रही है. ऐसे में अवैध कब्जा धारकों में हड़कंप भी मचा हुआ है. प्राधिकरण की तरफ से उन स्थानों को खाली कराया जा रहा है जिन पर अवैध कब्जे किए हुए हैं. इसके साथ ही प्राधिकरण ने अपनी जमीन को विकास के लिए प्रयोग में लाना भी शुरू कर दिया है.
करोड़ों रुपये की जमीन पर किया गया था कब्जा
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की तरफ से अभियान चलाकर जमीन को कब्जा मुक्त किया जा रहा है. करोड़ों रुपए की जमीन पर लोगों ने गैरकानूनी तरीके से कब्जा किया हुआ हैं. वहीं अस्थाई रूप से किए गए इन कब्जों को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के द्वारा हटाया जा रहा है.
सौ एकड़ जमीन से हटाया जाएगा कब्जा
प्राधिकरण के प्रशासनिक अधिकारी परमजीत शहर का कहना है लगातार हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने सूची तैयार करके कब्जों को हटाने का काम शुरू किया हुआ है. ये कार्रवाई तब तक जारी रहेगी जब तक प्राधिकरण की पूरी जमीन कब्जा मुक्त नहीं हो जाती. प्राधिकरण की कई सौ एकड़ की जमीन पर शहर में अलग-अलग स्थानों पर कब्जे किए हुए हैं.