नई दिल्ली/फरीदाबाद : विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की सरगर्मियां तेज होने लगी हैं. चुनाव को ध्यान में रखते हुए पृथला विधानसभा में जेजेपी और बसपा गठबंधन के संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. जिसमें बसपा से हरियाणा प्रभारी मेघराज पहुंचे थे. इस कार्यक्रम का अयोजन संभावित उम्मीदवार गिर्राज जटौला ने किया था.
बसपा के हरियाणा प्रभारी मेघराज के फरीदाबाद पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. कार्यक्रम में लोगों की हजारों की भीड़ देखकर मेघराज गदगद हो उठे. मेघराज ने पृथला विधानसभा क्षेत्र को बसपा का गढ़ बताया.
हाथी का उम्मीदवार मारेगा बाजी
हरियाणा प्रभारी मेघराज ने कहा कि पृथला विधानसभा हमेशा से बसपा की सीट रही है. यहां उनका जो भी होता है, वो जीतता है. इस बार भी हाथी का उम्मीदवार ही बाजी मारेगा. मेघराज ने कहा कि उन्होंने सुप्रीमो मायावती के पास पृथला विधानसभा के उम्मीदवारों की लिस्ट भेज दी है. जो वह फाइनल करेंगी, उसे ही टिकट मिलेगा. साथ ही हरियाणा बसपा प्रभारी मेघराज ने कहा कि हरियाणा की 90 सीटों पर बसपा और जेजेपी चुनाव लड़ेंगी.