नई दिल्ली/फरीदाबाद: नगर निगम की जमीन पर भू माफियाओं ने खोरी कॉलोनी बसा दी और अधिकारी सोते रहे. मामला हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया. सुप्रीम कोर्ट ने जब सख्ती दिखाई तो अधिकारी हरकत में आए और सोमवार को करीब 1200 मकानों पर बुल्डोजर चला दिया. ये कार्रवाई बुधवार को भी जारी रही है और इस बार सेक्टर-88 में अवैध निर्माण पर बुल्डोजर चला है.
बिल्डर फ्लोर ग्रुप हाउसिंग से बिल्कुल सटे थे, जिसकी शिकायत कई बार की जा चुकी थी. इसी पर एक्शन लेते हुए नगर निगम फरीदाबाद ने इनको तहस-नहस कर दिया. अधिकारियों के अनुसार नगर निगम की करीब 90 एकड़ जमीन पर लोगों ने अवैध रूप से मकान बना लिए हैं.
आसपास बड़े-बड़े होटल और दिल्ली के नजदीक होने के कारण भू-माफियाओं की नजर इस जमीन पर पड़ गई. उन्होंने यूपी, बिहार, राजस्थान, छत्तीसगढ़, उड़ीसा आदि राज्यों से आने वाले मजदूरों को कम पैसे में जमीन उपलब्ध कराने का लालच देकर उन्हें बसाना शुरू कर दिया. पूरी कॉलोनी करीब 150 एकड़ में बसी है, जिस पर आए दिन अवैध निर्माण चलता रहता है और निगम शिकायत के बाद बुल्डोजर चलाता रहता है.