नई दिल्ली/पलवल: पेट्रोल और डीजल बढ़ते दामों के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने पलवल के लघु सचिवालय में बुधवार को प्रदर्शन किया. पार्टी नेताओं ने नायब तहसीलदार के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया. आप नेताओं ने मांग की है कि सरकार बढ़े हुए दामों को वापस ले.
आम जनता परेशान
आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष कुलदीप कौशिक ने कहा कि केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल पर टैक्स लगा कर लगातार कीमतों में बढ़ोतरी कर रही है. जिससे कोरोना काल में नागरिकों की परेशानी बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण आम जनता पहले से परेशान है ऊपर से पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों ने उनकी परेशानी में इजाफा कर दिया. सरकार राहत देने के बजाय जनता को सता रही है.
आंदोलन की दी चेतावनी
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान पर पहुंचा दिए हैं. उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल के मूल्यों में बढ़ोतरी से ना केवल यातायात महंगा होता है. बल्कि लोगों की रोजमर्रा की चीजों पर भी बहुत प्रभाव पड़ता है. इसलिए सरकार को पेट्रोल व डीजल के दामों और टैक्स में कमी करे. उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दामों एवं उत्पाद शुल्क में की गई बढ़ोतरी वापस नहीं ली तो आम आदमी पार्टी बीजेपी सरकार के खिलाफ पूरे देश में आंदोलन चलाएगी.
आपको बता दें कि डीजल-पेट्रोल की कीमतों में पिछले महीने लगातार 21 दिनों तक हुई बढ़ोतरी की गई. लेकिन लगातार दूसरे दिन इसकी कीमत में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है.