नई दिल्ली/फरीदाबाद: बल्लभगढ़ अनाज मंडी में अब तक 11 हजार 483 क्विंटल बाजरे की सरकारी खरीद की जा चुकी है. खरीद प्रकिया को आसान बनाने के लिए मार्केट कमेटी की तरफ से बाजरे की खरीद के लिए अलग कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है.
बाजरे की फसल का समर्थन मूल्य सरकार की तरफ से 2150 रुपये प्रति क्विटंल तय किया गया है. बल्लभगढ़ की अनाज मंडी में बाजरे की खरीद प्रकिया को मार्केट कमेटी द्वारा संचालित किया जा रहा है.
इस समय में धान और कपास भी भारी मात्रा में मंडी में आ रहे हैं, इसलिए बाजरा किसानों को एसएमएस भेजकर या फोन के जरिए मंडी में बुलाया जा रहा है, ताकि बाजरे की खरीद में देरी ना हो किसानों को किसी प्रकार की परेशान ना हो.
बाजरे की खरीद के लिए फरीदाबाद में दो स्टेशन बनाए गए हैं. बल्लभगढ़ मंडी के अलावा तिगांव अनाज मंडी में भी बाजरे की खरीद की जा रही है. मार्केट कमेटी की तरफ से बाजरे की खरीद में उन किसानों को प्राथमिकता दी जा रही है जो बाजरे की खरीद का पहले ही रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं.
वहीं जिन किसानों ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है वो पहले मार्केट कमेठी में अपना रजिस्ट्रेशन कराकर तय समय में अपनी बाजरे की फसल को बेच सकते हैं. मार्केट कमेठी के सैक्ट्री ऋषिपाल ने बताया कि अब तक लगभग रजिस्ट्रेशन किया हुआ सभी बाजरा की खरीद लगभग पूरी होने वाली है और खरीद में कोई परेशानी ना हो इसका ध्यान रखा जा रहा है.