ETV Bharat / city

महीनों से सड़क पर जमा है सीवर का पानी, इलाके के लोग हो रहे परेशान

मामले पर निगम पार्षद जुगनू का कहना है कि सड़क पर जमा हो रहा पानी सीवर का है, जिसके लिए दिल्ली सरकार जिम्मेदार है.

जलजमाव से त्रस्त हैं दिल्ली के इस इलाके के लोग, महीनों से सड़क पर जमा है सीवर का पानी
author img

By

Published : Mar 19, 2019, 12:00 PM IST


नई दिल्ली: राजधानी स्थित घरोली गांव के लोग जल भराव से परेशान हैं. बता दें कि मुख्य सड़क पर सीवर का पानी महीनों से जमा है. लेकिन स्थानीय प्रसाशन इससे बेखबर है. लोगों ने बताया कि मयूर विहार फेज 3 से घरोली गांव जाने वाली मुख्य सड़क पर कम्युनिटी सेंटर के पास महीनों से जल भराव है. पूरी जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Gharoli Village people struggle due to drange water on road delhi
जलजमाव से त्रस्त हैं दिल्ली के इस इलाके के लोग, महीनों से सड़क पर जमा है सीवर का पानी

बताया जा रहा है कि सीवर का गंदा पानी सड़क पर बीमारियों की वजह बन रहा है. गांव आने-जाने वाले लोगों को पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है. लोगों ने कहा कि कभी-कभी यहां पानी इतना जमा हो जाता है कि सड़क की स्थिती तालाब जैसी हो जाती है. बारिश होने पर स्थिति और भी खराब हो जाती है. गांव जाने के लिए दूसरे रास्ते का इस्तेमाल करना पड़ता है.


जिस सड़क पर गंदा पानी जमा होता है उस सड़क पर घरोली गांव का कम्युनिटी सेंटर है. लोगों को कम्युनिटी सेंटर में भी आने-जाने में दिक्कतें होती है. हैरान करने वाली बात ये है कि उसी गांव में स्थानीय निगम पार्षद जुगनू का भी घर है. मामले पर निगम पार्षद जुगनू का कहना है कि सड़क पर जमा हो रहा पानी सीवर का है, जिसके लिए दिल्ली सरकार जिम्मेदार है.


नई दिल्ली: राजधानी स्थित घरोली गांव के लोग जल भराव से परेशान हैं. बता दें कि मुख्य सड़क पर सीवर का पानी महीनों से जमा है. लेकिन स्थानीय प्रसाशन इससे बेखबर है. लोगों ने बताया कि मयूर विहार फेज 3 से घरोली गांव जाने वाली मुख्य सड़क पर कम्युनिटी सेंटर के पास महीनों से जल भराव है. पूरी जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Gharoli Village people struggle due to drange water on road delhi
जलजमाव से त्रस्त हैं दिल्ली के इस इलाके के लोग, महीनों से सड़क पर जमा है सीवर का पानी

बताया जा रहा है कि सीवर का गंदा पानी सड़क पर बीमारियों की वजह बन रहा है. गांव आने-जाने वाले लोगों को पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है. लोगों ने कहा कि कभी-कभी यहां पानी इतना जमा हो जाता है कि सड़क की स्थिती तालाब जैसी हो जाती है. बारिश होने पर स्थिति और भी खराब हो जाती है. गांव जाने के लिए दूसरे रास्ते का इस्तेमाल करना पड़ता है.


जिस सड़क पर गंदा पानी जमा होता है उस सड़क पर घरोली गांव का कम्युनिटी सेंटर है. लोगों को कम्युनिटी सेंटर में भी आने-जाने में दिक्कतें होती है. हैरान करने वाली बात ये है कि उसी गांव में स्थानीय निगम पार्षद जुगनू का भी घर है. मामले पर निगम पार्षद जुगनू का कहना है कि सड़क पर जमा हो रहा पानी सीवर का है, जिसके लिए दिल्ली सरकार जिम्मेदार है.

Intro:पूर्वी दिल्लीः घड़ोली गाँव जाने वाली मुख्य सड़क पर सीवर का पानी महीनों से सड़क पर जमा है लेकिन स्थानीय प्रसाशन इससे बेखबर है।


Body:स्थानीय लोगों ने बताया कि मयूर विहार फेज 3 से घड़ोली गाँव जाने वाली मुख्य सड़क पर कम्यूनिटी सेंटर के पास महीनों से जल भराव है लेकिन स्थानीय प्रसाशन को इसकी सुध नहीं है । सीवर का गंदा पानी सड़क पर बीमारियों की वजह बन रहा है । गाँव आने जाने वाले लोगों को पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है । लोगों ने कहा कि कभी कभी यहां पानी इतना जमा हो जाता है कि मानो सड़क नहीं तालाब हो । बारिश होने पर स्थिति और भी खराब हो जाता है । गांव जाने के लिए दूसरे रास्ते का इस्तेमाल करना पड़ता है ।
जिस सड़क पर गंदा पानी जमा होता है उस सड़क पर घड़ोली गांव का कम्युनिटी सेंटर है । लोगों को कम्युनिटी सेंटर में भी आने जाने में दिक्कतें होती है ।



Conclusion:हैरान करने वाली बात ये है कि इसी गांव में स्थानीय निगम पार्षद जुगनू का भी घर है ।
इस मामले पर निगम पार्षद जुगनू का कहना है कि सड़क जमा हो रहा पानी सीवर का है जिसके लिए दिल्ली सरकार ज़िम्मेदार है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.