नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी थाना क्षेत्र में पत्नी के साथ बाजार के लिए निकले युवक सचिन की बदमाशों ने चाकू गोदकर हत्या मार दी. सचिन परिवार के साथ त्रिलोकपुरी 5-ब्लॉक में रहता था. परिवार में मां, पत्नी और अन्य सदस्य हैं. बुधवार शाम तकरीबन 4 बजे सचिन अपनी पत्नी के साथ त्रिलोकपुरी के 6-ब्लॉक में खरीदारी करने के लिए गया था. इसी दौरान दो बदमाश आए और उन्हें घेर लिया. पत्नी के सामने ही एक बदमाश ने पहले ईंट से सचिन पर हमला किया इसके बाद चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए. पत्नी ने बचाने की कोशिश की तो उस पर भी हमला करने का प्रयास किया. मौके पर काफी लोग होने के बावजूद किसी ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की.
खून से लथपथ सचिन को उसकी पत्नी किसी तरीके से लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि हत्याकांड में शामिल दोनों बदमाशों को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ कर हत्या की वजह का पता लगायी जा रही है.
इसे भी पढ़ेंः शराब पीने से मना किया तो युवक को मारा चाकू
सूत्रों की मानें तो सचिन एक बैंक से जुड़ा था. उस पर कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. बीते साल अप्रैल में सचिन और उसके दोस्त अभिमन्यु पर करीब आधा दर्जन दूसरे गिरोह के बदमाशों ने हमला किया था. इस हमले में अभिमन्यु की मौत हो गई थी. सचिन घायल हो गया था. इस केस में सचिन मुख्य गवाह भी था. आरोप है कि उन बदमाशों ने केस वापस लेने को लेकर सचिन को कई बार धमकी दी थी. इसके एक साल बाद सचिन की हत्या हो गई है. इस हत्याकांड को फिलहाल इसी मामले से जोड़कर देखा जा रहा है.