ETV Bharat / city

रोटी का सवाल है साहब! नौकरी के लिए आधी रात से ही SDM ऑफिस के बाहर लाइन लगाते हैं युवा

लॉकडाउन के बाद सबसे बड़ी चुनौती करोड़ों युवाओं के सामने जो दिख रही है, वो रोटी और रोजगार की है. जहां बाजार बंद होने से भारी तादात में कामकाज ठप हो गए और युवाओं को अपने भविष्य को लेकर चिंता है. इसी को लेकर सिवल डिफेंस की जॉब के लिए अलीपुर SDM ऑफिस में देर रात 11 बजे से लोग लाइन में लग जाते है. रोजाना वो भी सुबह 9 बजे सौ टोकन बांटे जाते हैं. ये सिलसिला महीनों से चला आ रहा है.

Youth get in line outside Alipur SDM office for job tokens from 11 pm
सिविल डिफेंस अलीपुर SDM ऑफिस युवा जॉब टोकन बेरोजगारी जॉब्स लॉकडाउन कोरोना वायरस
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 9:41 PM IST

नई दिल्ली: लॉकडाउन के बाद रोजगार के लिए लोग भटक रहे हैं. सिविल डिफेंस की जॉब के लिए अलीपुर SDM ऑफिस में देर रात 11 बजे से लोग लाइन में लग जाते है. रोजाना वो भी सुबह 9 बजे से टोकन बांटे जाते हैं. इसी को देखते हुए लोग देर रात ही लोग SDM ऑफिस के गेट पर आकर बैठ जाते हैं.

रात 11 बजे से ही लग जाती है लाइन


रात 11 बजे से ही लग जाती है लाइन

लॉकडाउन के बाद सबसे बड़ी चुनौती करोड़ों युवाओं के सामने जो दिख रही है, वो रोटी और रोजगार की है. जहां बाजार बंद होने से भारी तादात में कामकाज ठप हो गए और युवाओं को अपने भविष्य को लेकर चिंता है. सभी को इस बात का डर है कि आने वाला समय कैसा होगा. उनका और उनके परिवार की गुजर-बसर कैसे हो पायेगी.

रोजगार के लिए ऐसी ही एक तस्वीर बाहरी दिल्ली के अलीपुर SDM ऑफिस के गेट के सामने देखने को मिली. जहां ऑफिस का गेट सुबह 9 बजे खुलता है लेकिन सिवल डिफेंस की जॉब के टोकन लेने के लिए रात 11 ही लाइन लग जाती है. क्योंकि प्रति दिन केवल 100 ही टोकन दिए जाते है. इस वजह से इन युवाओं को जॉब से ज्यादा टोकन लेने की चिंता है.


बिना टोकन के नहीं मिलती एंट्री

ये टोकन वितरण का काम कुछ दिनों से नहीं बल्कि महीनों से चलता आ रहा है. इसमे लड़के ही नहीं लड़कियां भी इस लाइन में रातभर SDM ऑफिस के गेट पर बैठी रहती हैं. ये युवा स्थानीय ही नहीं बल्कि दूर-दूर इलाकों से जैसे बुराड़ी, नरेला, बवाना, वजीराबाद और औचंदी बॉर्डर जैसी तमाम जगह से आकर रात के समय गेट के सामने बैठ जाते हैं.

नई दिल्ली: लॉकडाउन के बाद रोजगार के लिए लोग भटक रहे हैं. सिविल डिफेंस की जॉब के लिए अलीपुर SDM ऑफिस में देर रात 11 बजे से लोग लाइन में लग जाते है. रोजाना वो भी सुबह 9 बजे से टोकन बांटे जाते हैं. इसी को देखते हुए लोग देर रात ही लोग SDM ऑफिस के गेट पर आकर बैठ जाते हैं.

रात 11 बजे से ही लग जाती है लाइन


रात 11 बजे से ही लग जाती है लाइन

लॉकडाउन के बाद सबसे बड़ी चुनौती करोड़ों युवाओं के सामने जो दिख रही है, वो रोटी और रोजगार की है. जहां बाजार बंद होने से भारी तादात में कामकाज ठप हो गए और युवाओं को अपने भविष्य को लेकर चिंता है. सभी को इस बात का डर है कि आने वाला समय कैसा होगा. उनका और उनके परिवार की गुजर-बसर कैसे हो पायेगी.

रोजगार के लिए ऐसी ही एक तस्वीर बाहरी दिल्ली के अलीपुर SDM ऑफिस के गेट के सामने देखने को मिली. जहां ऑफिस का गेट सुबह 9 बजे खुलता है लेकिन सिवल डिफेंस की जॉब के टोकन लेने के लिए रात 11 ही लाइन लग जाती है. क्योंकि प्रति दिन केवल 100 ही टोकन दिए जाते है. इस वजह से इन युवाओं को जॉब से ज्यादा टोकन लेने की चिंता है.


बिना टोकन के नहीं मिलती एंट्री

ये टोकन वितरण का काम कुछ दिनों से नहीं बल्कि महीनों से चलता आ रहा है. इसमे लड़के ही नहीं लड़कियां भी इस लाइन में रातभर SDM ऑफिस के गेट पर बैठी रहती हैं. ये युवा स्थानीय ही नहीं बल्कि दूर-दूर इलाकों से जैसे बुराड़ी, नरेला, बवाना, वजीराबाद और औचंदी बॉर्डर जैसी तमाम जगह से आकर रात के समय गेट के सामने बैठ जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.