नई दिल्ली: यूथ कांग्रेस पंजाब के अध्यक्ष बीरेंद्र ढिल्लो सहित चार आरोपियों को राजपथ पर आग लगाने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस पूरे प्रकरण को लेकर पूछताछ कर रही है. इस मामले में अभी तक छह आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
कृषि विधेयक के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करते किसान जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह लगभग 7 बजे राजपथ पर एक टेम्पो में ट्रैक्टर डालकर कुछ युवक लेकर आए थे. यहां किसान बिल के विरोध में उन्होंने राजपथ पर ट्रैक्टर को गिराया और उसमें आग लगा दी. इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी. पुलिस जब वहां पहुंची तो सभी आरोपी फरार हो गए थे. हालांकि बाद में पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. आरोपियों की इनोवा कार को जब्त किया गया था, जिससे वे सवार होकर आए थे. इसके अलावा शाम को एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया था.
पंजाब यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बीरेंदर ढिल्लों हिरासत में लिए गए यूथ कांग्रेस अध्यक्ष को हिरासत में लियाइस मामले में जांच के दौरान इस बात का खुलासा हुआ कि पंजाब यूथ कांग्रेस द्वारा यह प्रदर्शन किया गया था. खुद पंजाब यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बीरेंदर ढिल्लों भी इस प्रदर्शन में शामिल थे. इसके बाद मंगलवार को पुलिस ने बीरेंदर ढिल्लों को हिरासत में ले लिया है. पूरे प्रकरण को लेकर पूछताछ की जा रही है. यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि वह किस तरह से यहां आए और कौन-कौन लोग इसमें शामिल थे.