नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में दिनदहाड़े कई लोगों ने मिलकर एक शख्स की चाकू गोदकर हत्या कर दी. इश्तियाक अपने घर से मस्जिद जाने के लिए निकला था कि दरवाजे से बाहर निकलते ही पड़ोस के कई युवकों ने उसे चाकुओं से गोद डाला. चीख-पुकार सुनकर घर के लोग जैसे ही बाहर आए.
अदावत में इस हत्याकांड को अंजाम देकर तमाम आरोपी मौके से फरार हो गए. खून से लतफत हालत में इश्तियाक को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत करार दे दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. जबकि आरोपियों की तलाश जारी है.
इश्तियाक़ अपने परिवार के साथ त्रिलोकपुरी के वार्ड 15 में रहता था. शुक्रवार को जुमे की नमाज पढ़ने के लिए वह घर से निकला था. पहले से घात लगाए आरोपियों ने उस पर ताबड़तोड़ चाकुओं से कई वार किए. जब तक कोई कुछ समझ पाता, तब तक आरोपी उसे लहूलुहान करके जमीन पर गिरा चुके थे. लोगों के पहुंचने से पहले ही आरोपी वहां से फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें : अब बोले सुभासपा नेता ओमप्रकाश राजभर, मेरी हत्या कराना चाहते हैं योगी
पता चला है कि 3 महीने पहले इसी इलाके के वसीम नाम के एक शख्स की हत्या की गई थी. उसकी हत्या का बदला लेने के लिए उसके दोस्तों और भाइयों ने इश्तियाक को मौत के घाट उतार दिया. परिजनों का कहना है कि इश्तियाक का वसीम की हत्या से कोई लेना-देना नहीं था. उसकी हत्या के आरोप में इश्तियाक के तीन भाई पहले से जेल में बंद हैं. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है.