नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के सैनिक फार्म इलाके में पिछले डेढ़ महीने से चल रहे एक फार्म हाउस में निर्माणकार्य के दौरान करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई. मृतक की पहचान नीरज के रूप में हुई है. पीड़ित परिवार के शिकायत पर नेब सराय पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
पुलिस जांच जारी
नीरज के भाई चंद्रशेखर ने बताया कि सैनिक फार्म के डब्ल्यू डी ब्लाक में एक फार्म हाउस पर वह अपने भाई नीरज के साथ पिछले डेढ़ महीने से निमार्ण कार्य का काम कर रहा है. शनिवार शाम को चंद्रशेखर के साथ नीरज, दीपक नाम के मजदूर काम कर रहे थे. शाम करीब साढ़े छह बजे काम खत्म होने के बाद दीपक ने नीरज को मोटर हटाने को बोला. जैसे ही नीरज ने मोटर उठाया उसे करंट लग गई.
दीपक ने बचाने की कोशिश की तो वह भी घायल हो गया. चंद्रशेखर ने नीरज को तुरंत ऑटो में बैठाकर एम्स ट्रामा सेंटर ले गया. जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. नेबसराय पुलिस को एम्स प्रशासन से घटना के बारे में सूचना मिली. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.