ETV Bharat / city

हैदराबाद एनकाउंटर: 'बलात्कारियों को यूं ही सरेआम गोली मार देनी चाहिए'

हैदराबाद पुलिस ने शुक्रवार को एनकाउंटर के बाद देशभर की महिलाओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Dec 6, 2019, 9:59 PM IST

नई दिल्ली: हैदराबाद में डॉ. के साथ रेप करने वाले चारों आरोपियों का हैदराबाद पुलिस ने शुक्रवार को एनकाउंटर कर दिया. जिसके बाद देशभर की महिलाओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है.

हैदराबाद एनकाउंटर पर प्रतिक्रिया देती महिलाएं

आपको बता दें कि 7 साल पहले निर्भया को भी इसी तरह बलात्कारी दिल्ली के मुनिरका बस स्टैंड से लेकर गए थे और उसके साथ दरिंदगी की थी.
वहीं इस मौके पर मुनिरका बस स्टैंड पर मौजूद लड़कियों का मानना है कि हैदराबाद पुलिस ने बिल्कुल सही किया है.

निर्भया को लेकर जताई निराशा
महिलाओं का कहना था कि जो भी इस तरह के रेप के आरोपी हैं, उनको ऐसे ही गोली मारनी चाहिए. साथ ही लड़कियों का कहना है कि ऐसे बलात्कारियों को फांसी पर चढ़ा देना चाहिए.
वहीं कुछ महिलाओं को अफसोस है कि निर्भया के साथ दरिंदगी करने वाले आज भी जिन्दा हैं.

नई दिल्ली: हैदराबाद में डॉ. के साथ रेप करने वाले चारों आरोपियों का हैदराबाद पुलिस ने शुक्रवार को एनकाउंटर कर दिया. जिसके बाद देशभर की महिलाओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है.

हैदराबाद एनकाउंटर पर प्रतिक्रिया देती महिलाएं

आपको बता दें कि 7 साल पहले निर्भया को भी इसी तरह बलात्कारी दिल्ली के मुनिरका बस स्टैंड से लेकर गए थे और उसके साथ दरिंदगी की थी.
वहीं इस मौके पर मुनिरका बस स्टैंड पर मौजूद लड़कियों का मानना है कि हैदराबाद पुलिस ने बिल्कुल सही किया है.

निर्भया को लेकर जताई निराशा
महिलाओं का कहना था कि जो भी इस तरह के रेप के आरोपी हैं, उनको ऐसे ही गोली मारनी चाहिए. साथ ही लड़कियों का कहना है कि ऐसे बलात्कारियों को फांसी पर चढ़ा देना चाहिए.
वहीं कुछ महिलाओं को अफसोस है कि निर्भया के साथ दरिंदगी करने वाले आज भी जिन्दा हैं.

Intro:Location.....Munirka

Report..... Mukesh Singh

Detail :- देश मे एक के बाद एक महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं हैदराबाद डॉ के रेप के चारो आरोपी को हैदराबाद पुलिस ने आज encounter कर दिया उसके बाद देश मे खुशी की लहर दौड़ गयी है 7 साल पहले भी निर्भया के साथ इसी दिल्ली के मुनिरका बस स्टैंड से लेकर गए थे और उसके साथ दरिंदगी की थी मुनिरका के बस स्टैंड से लड़कियों की बाइट ज्यादातर लड़कियों का मानना है यह हैदराबाद पुलिस ने बिल्कुल सही किया जो भी इस तरह के रेप के आरोपी है उनको ऐसे ही गोली मारनी चाहिए फांसी चढ़ा देना चाहिए लेकिन कुछ महिलाओं को अफसोस है कि निर्भया के साथ दरिंदगी करने वाले आज भी जिन्दा हैं।

बाइट-----राधिका(चेक स्वेटर पहने हुए

बाइट-----दीपिका(पिला स्वेटर में

बाइट-----राधा (साड़ी में


वाक्सपाबBody:Hydrabad encounter k bad mahilaon me khushi ki laharConclusion:Nirbhya k gunahgaro ko bhi fansi dene ki mang
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.