ETV Bharat / city

शराब दुकान को लेकर महिलाओं ने दिल्ली सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन - नई आबकारी नीति को लेकर प्रदर्शन

राजधानी में राजस्व बढ़ाने तथा शराबों की बिक्री में जिस माफियाराज को खत्म करने के लिए दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने नई आबकारी नीति (new excise policy) को लागू किया है, इस नीति का पुरजोर विरोध भी हो रहा है. अब अवतार एनक्लेव की महिलाओं ने इस शराब के ठेके को लेकर मोर्चा खोल दिया है.

women protest
शराब दुकान को लेकर महिलाओं का प्रदर्शन
author img

By

Published : Nov 17, 2021, 9:04 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार (delhi government) की नई आबकारी नीति (new excise policy) आज से भले ही शुरू हो रही हो, लेकिन इस को लेकर विरोध प्रदर्शन (protest against new excise policy) कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अब पश्चिम विहार इलाके के अवतार एनक्लेव की महिलाओं (women protest in avatar enclave) ने इस शराब के ठेके को लेकर मोर्चा खोल दिया है.


महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए शराब के ठेके (liquor contracts) को नहीं खोलने की मांग की है. महिलाओं ने दिल्ली सरकार के खिलाफ (protest against delhi government) जमकर नारेबाजी की. महिलाएं अवतार एनक्लेव की रहने वाली है. अवतार एनक्लेव के गेट नंबर एक के बाहर नई आबकारी नीति के तहत शराब का ठेका खोला जाना प्रस्तावित है, जिससे यहां की महिलाएं विरोध कर रही हैं.

महिलाओं का प्रदर्शन

ये भी पढ़ें : दिल्ली में नई आबकारी नीति लागू, अब होटलों में 24 घंटे छलकेंगे जाम

महिलाओं का मानना है कि शराब के ठेके खुलने के बाद यहां की कानून व्यवस्था (law and order) बदतर हो जाएगी. महिलाओं और लड़कियों का घर से निकलना मुश्किल हो जाएगा. इस दौरान विरोध प्रदर्शन बढ़ता देख पश्चिम विहार थाने की पुलिस (delhi police) भी मौके पर पहुंच गई. प्रदर्शन के दौरान पुलिस वाले एक किनारे में खड़े होकर मोबाइल चलाते नजर आए.

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार (delhi government) की नई आबकारी नीति (new excise policy) आज से भले ही शुरू हो रही हो, लेकिन इस को लेकर विरोध प्रदर्शन (protest against new excise policy) कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अब पश्चिम विहार इलाके के अवतार एनक्लेव की महिलाओं (women protest in avatar enclave) ने इस शराब के ठेके को लेकर मोर्चा खोल दिया है.


महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए शराब के ठेके (liquor contracts) को नहीं खोलने की मांग की है. महिलाओं ने दिल्ली सरकार के खिलाफ (protest against delhi government) जमकर नारेबाजी की. महिलाएं अवतार एनक्लेव की रहने वाली है. अवतार एनक्लेव के गेट नंबर एक के बाहर नई आबकारी नीति के तहत शराब का ठेका खोला जाना प्रस्तावित है, जिससे यहां की महिलाएं विरोध कर रही हैं.

महिलाओं का प्रदर्शन

ये भी पढ़ें : दिल्ली में नई आबकारी नीति लागू, अब होटलों में 24 घंटे छलकेंगे जाम

महिलाओं का मानना है कि शराब के ठेके खुलने के बाद यहां की कानून व्यवस्था (law and order) बदतर हो जाएगी. महिलाओं और लड़कियों का घर से निकलना मुश्किल हो जाएगा. इस दौरान विरोध प्रदर्शन बढ़ता देख पश्चिम विहार थाने की पुलिस (delhi police) भी मौके पर पहुंच गई. प्रदर्शन के दौरान पुलिस वाले एक किनारे में खड़े होकर मोबाइल चलाते नजर आए.

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.