ETV Bharat / city

अपराधियों को चित करने के लिए महिला पुलिसकर्मी बने फिट : डीसीपी

author img

By

Published : Mar 8, 2022, 8:23 PM IST

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मध्य जिला पुलिस ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में जिले की वह महिला पुलिसकर्मी शामिल हुई जिन्होंने बेहतर काम किया है. ऐसी महिला पुलिसकर्मियों को डीसीपी श्वेता चौहान द्वारा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया.

delhi update news
महिला दिवस पर दिल्ली की महिला पुलिसकर्मी

नई दिल्ली : राजधानी में महिला अपराध पर लगाम लगाने के लिए बड़ी संख्या में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. पिंक स्कूटी पर महिला गश्त कर रही हैं और पिंक बूथ खोले जा रहे हैं. मध्य जिला में तैनात ऐसी महिला पुलिसकर्मियों से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर डीसीपी श्वेता चौहान ने बातचीत की. उन्होंने महिला पुलिसकर्मियों को सलाह दी कि वह सबसे पहले फिट बने. वह खुद फिट रह कर अपराध एवं अपराधियों पर लगाम लगा सकती हैं.

मध्य जिला में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में जिले की वह महिला पुलिसकर्मी शामिल हुई जिन्होंने बेहतर काम किया है. ऐसी महिला पुलिसकर्मियों को डीसीपी श्वेता चौहान द्वारा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर पिंक स्कूटी पर गश्त करने वाली महिला पुलिसकर्मी एवं पिंक बूथ में ड्यूटी करने वाली महिला पुलिसकर्मी भी मौजूद रहीं. महिला पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए डीसीपी श्वेता चौहान ने कहा कि अपराध पर लगाम लगाने के लिए सबसे पहले महिला पुलिसकर्मियों को खुद फिट रहने की आवश्यकता है.

महिला दिवस पर दिल्ली की महिला पुलिसकर्मी
श्वेता चौहान ने कहा कि आमतौर पर यह धारणा होती है कि महिलाएं पुरुषों से कमजोर है. उन्हें यह गलत साबित करना है. इसके लिए उन्हें खुद को मजबूत बनाना होगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना खुद महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों में फर्क नहीं करते हैं. वह दोनों को ही बराबर काम देते हैं और उनकी समीक्षा भी बराबर मानकर करते हैं. उन्होंने कहा कि वह खुद भी अपने जिले में पुरुष और महिला के आधार पर काम का आंकलन नहीं करना चाहती हैं. इसलिए महिला पुलिसकर्मियों को भी कड़ी मेहनत के साथ काम करना चाहिए ताकि किसी भी मायने में वह पुरुषों से पीछे ना रहें.
delhi update news
महिला पुलिसकर्मी को सर्टिफिकेट

ये भी पढ़ें : वाहन चोरी का आरोपी गिरफ्तार, चार मोटरसाइकिल और स्कूटी बरामद

डीसीपी श्वेता चौहान ने महिला पुलिस कर्मियों से कहा कि उन्हें खुद को मजबूत बनाना होगा. उन्हें लोगों का सहारा बनना है. वह खुद दूसरों के सहारे पर नहीं रह सकती. इसलिए उनके लिए यह बेहद आवश्यक है कि वह खुद का ध्यान रखते हुए काम करें. उन्होंने महिला कर्मचारियों को काम के दौरान आने वाली परेशानियों को लेकर भी उनसे बातचीत की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली : राजधानी में महिला अपराध पर लगाम लगाने के लिए बड़ी संख्या में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. पिंक स्कूटी पर महिला गश्त कर रही हैं और पिंक बूथ खोले जा रहे हैं. मध्य जिला में तैनात ऐसी महिला पुलिसकर्मियों से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर डीसीपी श्वेता चौहान ने बातचीत की. उन्होंने महिला पुलिसकर्मियों को सलाह दी कि वह सबसे पहले फिट बने. वह खुद फिट रह कर अपराध एवं अपराधियों पर लगाम लगा सकती हैं.

मध्य जिला में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में जिले की वह महिला पुलिसकर्मी शामिल हुई जिन्होंने बेहतर काम किया है. ऐसी महिला पुलिसकर्मियों को डीसीपी श्वेता चौहान द्वारा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर पिंक स्कूटी पर गश्त करने वाली महिला पुलिसकर्मी एवं पिंक बूथ में ड्यूटी करने वाली महिला पुलिसकर्मी भी मौजूद रहीं. महिला पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए डीसीपी श्वेता चौहान ने कहा कि अपराध पर लगाम लगाने के लिए सबसे पहले महिला पुलिसकर्मियों को खुद फिट रहने की आवश्यकता है.

महिला दिवस पर दिल्ली की महिला पुलिसकर्मी
श्वेता चौहान ने कहा कि आमतौर पर यह धारणा होती है कि महिलाएं पुरुषों से कमजोर है. उन्हें यह गलत साबित करना है. इसके लिए उन्हें खुद को मजबूत बनाना होगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना खुद महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों में फर्क नहीं करते हैं. वह दोनों को ही बराबर काम देते हैं और उनकी समीक्षा भी बराबर मानकर करते हैं. उन्होंने कहा कि वह खुद भी अपने जिले में पुरुष और महिला के आधार पर काम का आंकलन नहीं करना चाहती हैं. इसलिए महिला पुलिसकर्मियों को भी कड़ी मेहनत के साथ काम करना चाहिए ताकि किसी भी मायने में वह पुरुषों से पीछे ना रहें.
delhi update news
महिला पुलिसकर्मी को सर्टिफिकेट

ये भी पढ़ें : वाहन चोरी का आरोपी गिरफ्तार, चार मोटरसाइकिल और स्कूटी बरामद

डीसीपी श्वेता चौहान ने महिला पुलिस कर्मियों से कहा कि उन्हें खुद को मजबूत बनाना होगा. उन्हें लोगों का सहारा बनना है. वह खुद दूसरों के सहारे पर नहीं रह सकती. इसलिए उनके लिए यह बेहद आवश्यक है कि वह खुद का ध्यान रखते हुए काम करें. उन्होंने महिला कर्मचारियों को काम के दौरान आने वाली परेशानियों को लेकर भी उनसे बातचीत की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.