नई दिल्ली : राजधानी में महिला अपराध पर लगाम लगाने के लिए बड़ी संख्या में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. पिंक स्कूटी पर महिला गश्त कर रही हैं और पिंक बूथ खोले जा रहे हैं. मध्य जिला में तैनात ऐसी महिला पुलिसकर्मियों से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर डीसीपी श्वेता चौहान ने बातचीत की. उन्होंने महिला पुलिसकर्मियों को सलाह दी कि वह सबसे पहले फिट बने. वह खुद फिट रह कर अपराध एवं अपराधियों पर लगाम लगा सकती हैं.
मध्य जिला में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में जिले की वह महिला पुलिसकर्मी शामिल हुई जिन्होंने बेहतर काम किया है. ऐसी महिला पुलिसकर्मियों को डीसीपी श्वेता चौहान द्वारा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर पिंक स्कूटी पर गश्त करने वाली महिला पुलिसकर्मी एवं पिंक बूथ में ड्यूटी करने वाली महिला पुलिसकर्मी भी मौजूद रहीं. महिला पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए डीसीपी श्वेता चौहान ने कहा कि अपराध पर लगाम लगाने के लिए सबसे पहले महिला पुलिसकर्मियों को खुद फिट रहने की आवश्यकता है.
ये भी पढ़ें : वाहन चोरी का आरोपी गिरफ्तार, चार मोटरसाइकिल और स्कूटी बरामद
डीसीपी श्वेता चौहान ने महिला पुलिस कर्मियों से कहा कि उन्हें खुद को मजबूत बनाना होगा. उन्हें लोगों का सहारा बनना है. वह खुद दूसरों के सहारे पर नहीं रह सकती. इसलिए उनके लिए यह बेहद आवश्यक है कि वह खुद का ध्यान रखते हुए काम करें. उन्होंने महिला कर्मचारियों को काम के दौरान आने वाली परेशानियों को लेकर भी उनसे बातचीत की.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप