नई दिल्ली: मेट्रो के सामने कूदकर जान देने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. सोमवार सुबह भी ऐसी ही एक घटना ब्लू लाइन के झंडेवालान मेट्रो स्टेशन पर घटी. जहां एक महिला ने मेट्रो के सामने छलांग लगा दी. हादसे में उसकी मौत हो गई.
इस घटना की वजह से मेट्रो की ब्लू लाइन पर कीर्ति नगर से इंद्रप्रस्थ तक मेट्रो सेवा बाधित रही. इसका असर मेट्रो की पूरी लाइन पर देखने को मिला.
झंडेवालान मेट्रो स्टेशन की घटना
जानकारी के अनुसार खुदकुशी की यह घटना सुबह 8:35 बजे ब्लू लाइन के झंडेवालान मेट्रो स्टेशन पर हुई.
एक महिला पहले प्लेटफॉर्म पर आई और वहां टहलने लगी. कुछ देर बाद जैसे ही मेट्रो ट्रैक पर आई तो इस महिला ने मेट्रो के सामने छलांग लगा दी.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक वह उसकी चपेट में आ चुकी थी.
सीआईएसएफ और डीएमआरसी के कर्मचारियों ने उसे बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
शव की शिनाख्त अब तक नहीं
मेट्रो डीसीपी विक्रम पोरवाल ने बताया कि मृतका के पास से कोई ऐसा दस्तावेज नहीं मिला है जिससे उसकी पहचान हो सके. उसकी उम्र लगभग 40 वर्ष है. पुलिस उसकी शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है.
इसके बाद ही यह साफ हो पायेगा की महिला ने मेट्रो के सामने कूदकर क्यों अपनी जान दी. पुलिस को महिला के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. राजा गार्डन मेट्रो पुलिस मामले की जांच कर रही है.
20 मिनट तक बाधित रही मेट्रो
डीएमआरसी के अनुसार हादसे के बाद ब्लू लाइन पर कीर्ति नगर से इंद्रप्रस्थ के बीच मेट्रो सेवा लगभग 20 मिनट तक बाधित रही. इस दौरान हजारों यात्री परेशान होते रहे. सुबह 8:55 पर मेट्रो सेवा सामान्य हो गई.