ETV Bharat / city

रस्सी प्रतियोगिता के बाद विजेता टीम पर हमला, कई घायल - रबूपुरा कोतवाली पुलिस

गौतमबुद्ध नगर में रस्सी प्रतियोगिता में विजेता टीम पर हमला किया गया. हमले में कई लोग घायल हो गए जिनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जांच की जा रही है.

जांच में जुटी पुलिस
जांच में जुटी पुलिस
author img

By

Published : Sep 12, 2022, 3:50 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा में दो पक्षों में मारपीट और गाली-गलौज का मामला सामने आया है. घटना रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के आकलपुर गांव की है. बताया जा रहा है कि रविवार को अकालपुर गांव में रस्सी प्रतियोगिता हुई थी, जिसमें विजेता टीम पर हमला हो गया. इस मामले में पीड़ित पक्ष ने रबूपुरा कोतवाली में शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक, रबूपुरा के अकालपुर गांव में रस्सी प्रतियोगिता में विजेता टीम जब गांव को लौटने लगी तो दूसरी टीम ने आकर उन पर हमला कर दिया. इसमें लाठी-डंडों और लोहे के पंच से हमले किए गए. हमले में कई लोग घायल हो गए.


रबूपुरा कोतवाली पुलिस को दी शिकायत में मारहरा गांव निवासी आदित्य ने बताया कि रविवार को आकलपुर गांव में एक रस्सी प्रतियोगिता हुई थी. इसमें उनकी टीम भी शामिल हुई थी. प्रतियोगिता में उनकी टीम ही विजयी हुई. उन्होंने बताया कि जब प्रतियोगिता के बाद उनकी टीम और अन्य दर्शक लौट रहे थे. उसी दौरान आकलपुर गांव के चार लोगों ने गुस्से में आकर गाली देनी शुरू कर दी. विरोध करने पर आरोपियों ने आदित्य और उनके अन्य साथियों पर लाठी-डंडों और लोहे के पंच से हमले किए. घटना में आदित्य समेत तीन युवक घायल हो गए. बाद में पुलिस के आने की सूचना पर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. घायलों का पास के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है.

जांच में जुटी पुलिस

इसे भी पढ़ें:नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो घायल


लोगों का कहना है कि आकलपुर से करीब तीन किलोमीटर दूर जेवर में निर्माणाधीन एयरपोर्ट का निरीक्षण करने के लिए रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आए हुए थे. उसके बावजूद यह प्रतियोगिता बिना अनुमति के लोगों द्वारा कराई गई. बताया जाता है कि जब पीड़ित पक्ष पर आरोपियों द्वारा हमला किया जा रहा था, उसी दौरान गांव के अन्य कुछ लोगों ने बीच-बचाव किया तो आरोपियों ने उनके साथ भी हाथापाई की. इस बारे में रबूपुरा कोतवाली प्रभारी विवेक श्रीवास्तव का कहना है कि शिकायत के आधार पर पुलिस जांच कर रही है, जिसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा में दो पक्षों में मारपीट और गाली-गलौज का मामला सामने आया है. घटना रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के आकलपुर गांव की है. बताया जा रहा है कि रविवार को अकालपुर गांव में रस्सी प्रतियोगिता हुई थी, जिसमें विजेता टीम पर हमला हो गया. इस मामले में पीड़ित पक्ष ने रबूपुरा कोतवाली में शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक, रबूपुरा के अकालपुर गांव में रस्सी प्रतियोगिता में विजेता टीम जब गांव को लौटने लगी तो दूसरी टीम ने आकर उन पर हमला कर दिया. इसमें लाठी-डंडों और लोहे के पंच से हमले किए गए. हमले में कई लोग घायल हो गए.


रबूपुरा कोतवाली पुलिस को दी शिकायत में मारहरा गांव निवासी आदित्य ने बताया कि रविवार को आकलपुर गांव में एक रस्सी प्रतियोगिता हुई थी. इसमें उनकी टीम भी शामिल हुई थी. प्रतियोगिता में उनकी टीम ही विजयी हुई. उन्होंने बताया कि जब प्रतियोगिता के बाद उनकी टीम और अन्य दर्शक लौट रहे थे. उसी दौरान आकलपुर गांव के चार लोगों ने गुस्से में आकर गाली देनी शुरू कर दी. विरोध करने पर आरोपियों ने आदित्य और उनके अन्य साथियों पर लाठी-डंडों और लोहे के पंच से हमले किए. घटना में आदित्य समेत तीन युवक घायल हो गए. बाद में पुलिस के आने की सूचना पर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. घायलों का पास के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है.

जांच में जुटी पुलिस

इसे भी पढ़ें:नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो घायल


लोगों का कहना है कि आकलपुर से करीब तीन किलोमीटर दूर जेवर में निर्माणाधीन एयरपोर्ट का निरीक्षण करने के लिए रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आए हुए थे. उसके बावजूद यह प्रतियोगिता बिना अनुमति के लोगों द्वारा कराई गई. बताया जाता है कि जब पीड़ित पक्ष पर आरोपियों द्वारा हमला किया जा रहा था, उसी दौरान गांव के अन्य कुछ लोगों ने बीच-बचाव किया तो आरोपियों ने उनके साथ भी हाथापाई की. इस बारे में रबूपुरा कोतवाली प्रभारी विवेक श्रीवास्तव का कहना है कि शिकायत के आधार पर पुलिस जांच कर रही है, जिसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.