नई दिल्ली: रेलगाड़ी से यात्रा करने वाले यात्री अब ऐप के जरिए जरूरत पड़ने पर व्हीलचेयर बुक कर पाएंगे. दिल्ली के नई दिल्ली और निजामुद्दीन स्टेशन पर मौजूदा समय में यह सुविधा शुरू कर दी गई है. टाइट शेड्यूल में चल रहे यात्रियों को स्टेशन पहुंचने से पहले ही पेमेंट और सुविधा संबंधी अन्य प्रक्रिया को पूरा कर लेने में मदद मिलेगी.
जानकारी के मुताबिक, उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल ने इसके लिए 'एएएस ई व्हीलचेयर रेल' ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप की मदद से यात्री दिन या रात किसी भी समय में अपनी सुविधा के मुताबिक सफर के लिए व्हीलचेयर बुक कर सकेंगे. एक बार की ट्रिप या सर्विस का किराया 250 रुपये होगा.
ये भी पढ़ें- वर्ल्ड क्लास 'एयरपाेर्ट' जैसी सुविधाओं से लैस है यह रेलवे स्टेशन
मौजूदा समय में स्टेशन पहुंचने पर डिमांड के हिसाब से ही यह सुविधा मिलती है. इसमें भी कई बार यात्रियों को समय लग जाता है. रेल अधिकारियों का दावा है कि ऐप के माध्यम से बुकिंग करने पर न सिर्फ यात्रियों की शिकायत दूर होंगी बल्कि उन्हें विश्वस्तरीय अनुभव प्राप्त होगा. मौजूदा समय में यह ऐप एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है जबकि आने वाले दिनों में इसे IOS के लिए भी लॉन्च किया जाना है.