नई दिल्ली : कोरोना के मामले अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुए हैं और ऐसे में सावधानी जरूरी है. त्योहारों के इस सीजन में बाजारों में बढ़ती भीड़ को लेकर वेस्ट जिले की डीएम कृति गर्ग ने जहां लोगों को शुभकामनाएं दी वहीं लोगों से अपील की है कि वह अपने आप को वैक्सीनेट भी करें. साथ ही बाजारों में अगर जाएं तो सोशल डिस्टेंस के साथ-साथ मास्क का भी इस्तेमाल करें.
डीएम ने कहा कि इन खुशियों को बरकरार रखने के लिए जो कोरोना गाइडलाइन्स है उसका पालन सभी लोग अवश्य करें. उन्होंने कहा कि जिन्होंने अब तक वैक्सीन नहीं लगवाएं हैं वह वैक्सीन जरूर लगवा लें. उन्होंने यह भी कहा कि जिला प्रशासन और दिल्ली पुलिस बाजारों में भीड़ पर नजर रखे हुए हैं, लेकिन उससे अधिक महत्वपूर्ण बात यह है कि लोग खुद को सुरक्षित रखने के जो नियम है उसका पालन अवश्य करे.
ये भी पढ़ें : डिप्टी एसपी बेटी ने अपने अफसर पिता को किया सैल्यूट
डीएम ने चेतावनी दी कि बाजार में चाहे दुकानदार हो या फिर बाजार में जाने वाले लोग अगर वह कोरोना नियमों का पालन नहीं करेंगे तो जिला प्रशासन उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. जिला प्रशासन की तरफ से अलग-अलग बाजारों में सिविल डिफेंसकर्मी की टीम मार्केट का राउंड कर रही है. कई इलाके में कोविड-नियम का पालन नहीं करने वालों पर चालान भी किया गया है. इसलिए लोग खुद अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें.